Gold Silver Investment: इस हफ्ते सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले शनिवार यानी 7 दिसंबर को सोना 76,187 रुपये पर था, जो अब (14 दिसंबर) को 76 हजार 922 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 735 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
दूसरी तरफ, इस हफ्ते चांदी की कीमत में गिरावट आई है. पिछले शनिवार को यह 90 हजार 820 रुपये पर थी, जो अब घटकर 88 हजार 976 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है.
इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत में 1 हजार 844 रुपए की कमी आई है. 23 अक्टूबर को चांदी ने 99 हजार 151 रुपए और 30 अक्टूबर को सोने ने 79 हजार 681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.
जानिए महानगरों का क्या हाल है ?
दिल्ली: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71 हजार 550 रुपS और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 78 हजार 40 रुपS है.
मुंबई: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71 हजार 400 रुपS और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 77 हजार 890 रुपए है.
कोलकाता: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71 हजार 400 रुपए और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 77 हजार 890 रुपए है.
चेन्नई: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71 हजार 400 रुपए और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 77 हजार 890 रुपए है.
भोपाल: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71 हजार 450 रुपए और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 77 हजार 940 रुपए है.
सोना खरीदते समय इन 3 बातों का ध्यान रखें
1. प्रमाणित सोना खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) के हॉलमार्क वाला प्रमाणित सोना खरीदें. सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होता है.
इसे हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं. यह नंबर अल्फान्यूमेरिक होता है यानी कुछ इस तरह- AZ4524. हॉलमार्किंग के जरिए यह पता लगाना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है.
2. कीमत की जांच करें कई स्रोतों (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से खरीद के दिन सोने का सही वजन और उसकी कीमत की जांच करें.
सोने की कीमत 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होती है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना जाता है, लेकिन इससे आभूषण नहीं बनाए जाते क्योंकि यह बहुत मुलायम होता है.
3. नकद भुगतान न करें, बिल लें सोना खरीदते समय नकद भुगतान के बजाय UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के ज़रिए भुगतान करना बेहतर होता है. आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान कर सकते हैं. इसके बाद बिल लेना न भूलें. अगर आपने ऑनलाइन ऑर्डर किया है, तो पैकेजिंग ज़रूर चेक करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक