Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र स्थित माही सीमेंट फैक्ट्री में शनिवार सुबह हुए तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई। हादसे में चार मजदूर झुलस गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आग लगने के समय फैक्ट्री में 21 वर्षीय दिलीप और 30 वर्षीय ईश्वर के साथ मजदूर कैलाश और भगवती काम कर रहे थे। दिलीप और ईश्वर गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि कैलाश और भगवती को मामूली चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
झुलसे मजदूरों में से एक ने बताया कि हादसा तब हुआ, जब वे फैक्ट्री में कोयला डाल रहे थे। अचानक आग लग गई, और वहां मौजूद सभी मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में इसे स्पष्ट रूप से सुना गया। आग की लपटें और धुंआ दूर से ही दिखाई दे रहे थे। इस घटना ने फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आग लगने का कारण स्पष्ट करने के लिए फैक्ट्री के अधिकारियों और मजदूरों से पूछताछ की जा रही है। गंभीर रूप से झुलसे दिलीप और ईश्वर का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति चिंताजनक है। वहीं, कैलाश और भगवती खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री साय ने दी शुभकामनाएं, कहा- सादगी, मितभाषिता और जनसेवा डॉ. रमन सिंह के स्वभाव की पहचान
- Bhopal News: मंदिर के बाहर भीख मांगने वाली 5 साल की बच्ची लापता, मां की शिकायत पर तलाश में जुटी पुलिस, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
- सीएम ने की 30 बेड के सीएचसी को 50 बेड के एसडीएच में बदलने की घोषणा, कहा- सरकार उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने प्रतिबद्ध
- जेल के बाहर युवक की पिटाई का मामला : जेल डीजी ने सहायक जेल अधीक्षक को किया निलंबित, आदेश जारी
- ओरछा में हो रहा भव्य श्रीराम राजा लोक का निर्माण, CM डॉ. मोहन ने 332.85 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की पूजा