Jharkhand Boyfriend Viral Video: झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा (Koderma) जिला के तिलैया (Tilaiya) में प्रेमिका के भाई ने प्रेमी की अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिटाई कर दी. युवकों ने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को पहले जमकर लाठी डंडो से पीटा जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उसके कपड़े उतारे और नग्न कर मंदिर परिसर में में घुमाया. आरोपियों ने पहले मिलने के बहाने उसे मंदिर बुलाया और पिटाई के बाद नग्न कर VIDEO बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के प्रेमी की मां की शिकायत पर पुलिस ने भाई समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पूरा मामला झारखंड के तलैया थाना इलाके के देवी मंडप रोड का है. सोशल मीडिया में विडियो वायरल होने के बाद प्रेमी की मां ने पुलिस में शिकायत की है. पीड़ित युवक की मां ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा शर्मिंदगी की वजह से घर से नहीं निकल रहा है. उन्होनें बताया कि उसके बेटे को अभय नाम के युवक ने धोखे से उसे पहले देवी मंडप रोड स्थित मंदिर प्रांगण में बुलाया. जब वह वहां पहुंचा तो मंदिर प्रांगण में अभय के साथ 10-12 लोग मौजूद थे. उन्होंने उनके बेटे को पकड़ लिया और उसकी लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि जब इससे भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने उसके बेटे को नंगा कर पूरे मंदिर प्रांगण में घुमाया. आरोपियों ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
जानकारी के अनुसार आरोपी अभय कुमार की बहन से पीड़ित युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जैसे ही इसकी जानकारी अभय को लगी, उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले बहन के प्रेमी को धोखे से मिलने के बहाने मंदिर बुलाया फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की.
मां की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपी फरार हो गए. मारपीट की इस वारदात में 10-12 युवक शामिल हैं. पुलिस फरार हुए आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना के बाद पीड़ित युवक दहशत में है. पूरे मामले में तिलैया थाना पुलिस ने अभय कुमार, संजू राम उर्फ संजय राम और पीयूष कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर तलाश में जुट गई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक