ED Raid on Cruise Casino Pride: गोवा (Goa) में मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) केस में जांच करने पहुंंची ईडी की टीम कैसीनो क्रूज़ (Casino Cruise) में हमला हुआ है. ED के कर्मचारियों को पर हमला कर उन्हें क्रूज के एक कमरे में बंद कर दिया गया. मामले में ‘क्रूज़ कैसीनो प्राइड के निदेशक (Director), दो वरिष्ठ कर्मचारियों और कुछ अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

NDA Leaders Are ‘Bad Elements’: डीएमके सांसद ए राजा ने एनडीए नेताओं को कहा ‘बैड एलिमेंट’, वीर सावरकर को लेकर भी दिया विवादित बयान, देखें वीडियो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों द्वारा पणजी पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार कसीनो क्रूज के कर्मचारियों ने प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक पोलुरी चेन्ना केशव राव और उनकी टीम पर हमला किया तथा उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. गुरुवार को ईडी की टीम मनी लाॅड्रिंग केस में क्रूज में तलाशी के पहुंची थी. शनिवार को गोवा पुलिस ने यह जानकारी दी है.

किसानों के धरनास्थल से 700 लड़कियां गायब हुई: BJP सांसद के सनसनीखेज दावे से मचा कोहराम, बोले- ये किसान नहीं बल्कि कसाई हैं, Watch Video

गोवा पुलिस के अनुसार आरोपियों ने शिकायतकर्ता और उनकी टीम को चोट पहुंचाने की धमकी दी और उन्हें अवैध तरीके से एक कमरे में बंद कर ईडी की कार्रवाई में बाधा डाला गया. गोवा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ईडी कसीनो निदेशक और कर्मचारियों पर मनी लाॅड्रिंग के मामले में कसीनो में तलाशी के दौरान इकट‌ठा किए सबूतों को नष्ट करने का भी आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि कसीनो निदेशक अशोक वाडिया, वरिष्ठ कर्मचारी गोपाल रामनाथ नाइक, आरती राजा और कुछ अन्य लोग हमले में शामिल थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m