शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है, यहां भदभदा स्थित बटालियन में रहने वाले एक ASI ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसका शव स्टेट गैरेज में फंदे से लटका हुआ मिला है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें कर्ज के कारण मानसिक तनाव होने का जिक्र किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
READ MORE: शादीशुदा महिला से गैंगरेपः नौकरी दिलाने के बहाने जंगल ले गया मैनेजर, फिर दोस्त के साथ मिलकर बारी-बारी किया दुष्कर्म
कमला नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई का नाम अनिल नागेराव था, जो 25वीं बटालियन वाहिनी परिसर में रहते थे, वर्तमान में स्टेट गैरेज में एएसआई थे। शुक्रवार को अनिल अपने घर से निकले थे, जिसके बाद उनके बेटे ने देखा कि गैरेज में पिता फंदे पर लटके हुए हैं। तत्काल मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और उनको डॉक्टर पर ले गए, यहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके से मिला सुसाइड नोट
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने आर्थिक तंगी के कारण मानसिक तनाव होने के चलते जान देना बताया। उन पर कर्ज भी था, जिसके कारण वे परेशान रहते थे। इस बात का भी जिक्र सुसाइड नोट में किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक