सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. राजगढ़ थाना क्षेत्र में सीमेंट लादकर अपनी बहन के घर पहुंचाकर लौट रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें ड्राइवर घंटों तक ट्रैक्टर के नीचे दब रहा. काफी देर बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उसे निकालने की कोशिश की. जब लोग ड्राइवर को नहीं निकाल पाए तो स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना राजगढ़ पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मंगवाई. जिसकी मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला गया. घायल को फौरन राजगढ़ अस्पताल भिजवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लेकिन परिजन उसे मृत मानने के लिए तैयार नहीं थे. जिसके बाद वे उसके शव को दूसरे अस्पताल लेकर चले गए.
जानकारी के मुताबिक सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के गेदरी गांव के रहने वाले चंदन शुक्रवार की रात अपने ट्रैक्टर ट्राली पर सीमेंट लादकर राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा बरहो गांव के मडयीपुर स्थित अपनी बहन के घर पहुंचाने गया था. वहां सीमेंट पहुंचाकर रात में ही लौट रहा था. इस बीच सेमरा गांव के पास मोड पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रॉली सहित पलट गया. जिससे ड्राइवर उसके नीचे आ गया.
इसे भी पढ़ें : कोरोना कीड स्टोर में लगी आग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मची भगदड़
इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजगढ़ महेंद्र पटेल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक ड्राइवर की मौत हो गई थी. लेकिन उसके घर वाले उसे मृत मानने के लिए तैयार नहीं थे. जिसके बाद परिजन उसकी लाश को लेकर दूसरी जगह चले गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें