MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 14 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM मोहन का विपक्षियों पर हमला
डॉ मोहन यादव सरकार का एक साल पूरा होने पर प्रदेश में जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में सीएम डॉ मोहन यादव आज शहडोल पहुंचे। उन्होंने प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण “सरसी पर्यटन केन्द्र एवं आइलैंड रिसॉर्ट” का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाणसागर डैम के बैकवॉटर पर बना “आइलैंड” अंडमान निकोबार से कम नहीं है, यह क्षेत्र पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर मध्य प्रदेश की नई पहचान बनेगा। वहीं मंच से संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीराम और कृष्ण को लेकर विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पूछा कि भगवान राम और कृष्ण से तुम्हारे कौन से जन्म के झगड़े हैं। पढ़ें पूरी खबर
जबलपुर में सेंट्रल GST की छापामार कार्रवाई
मध्य प्रदेश के जबलपुर में सेंट्रल GST ने छापामार कार्रवाई की है। गाला डेवलपर्स कंपनी में 4 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी का खुलासा हुआ है। जिसके बाद टीम ने फर्म के ठिकानों पर दबिश दी है। पढ़ें पूरी खबर
प्रियंका के बयान पर MP में सियासी बवाल
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के कल संसद में दिए बयान ‘भारत का संविधान संघ का विधान नहीं’ पर मध्यप्रदेश में सियासी बवाल मच गया है। सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस में बयान को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी-कांग्रेस ने एक-दूसरे पर सियासी हमला बोला है। पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी नेता की पिटाई
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में बीजेपी नेता की पिटाई का मामला सामने आया है। पारिवारिक विवाद में पुलिस चौकी प्रभारी ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए जमकर पिटाई कर दी है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस पीड़ित को घर से उठाकर ले गई और खंभे में बांधकर जानवरों की तरह बेदम कूटा है। पुलिस पिटाई से पीड़ित की हालत नाजुक है। पीड़ित परिवार रात में ही एसपी ऑफिस पहुंचा था। पढ़ें पूरी खबर
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान
केंद्र सरकार भारत के विश्वगुरु होने का दावा कर उपलब्धियां गिनवाते थक नहीं रही है। लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश के मुरैना पहुंचे ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने ऐसा बयान दिया, जिससे पूरे देश भर में राजनीतिक सरगर्मी बढ़नी तय है। उन्होंने कहा, ‘भारत विश्वगुरु नहीं बल्कि विश्व का चेला बनकर रह गया है। जब से देश में हिंदू की बात होने लगी है, तब से गौमांस का निर्यात बढ़ गया है। बूचड़खाने भी आधुनिक हो गए हैं।’ शंकराचार्य ने और किन मुद्दों पर अपना बयान दिया, आइए जानते हैं… पढ़ें पूरी खबर
पूर्व मंत्री ने अपने ही सरकार को घेरा
मध्य प्रदेश में 1 जुलाई 2024 से कागजों में चेक पोस्ट भले ही बंद कर दी गई हो, लेकिन जमीनी हकीकत इसके ठीक उलट है। जी हां, प्रदेश के तमाम चेक पोस्टों में अभी भी अवैध वसूली धड़ल्ले से जारी है। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह का दावा है। भूपेंद्र सिंह ने RTO चेकपोस्ट को लेकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अपने ही सरकार के खिलाफ ध्यानाकर्षण लगाया है। पूर्व मंत्री विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मामले पर अपना वक्तव्य देंगे और परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से इसका जवाब भी मांगेंगे। पढ़ें पूरी खबर
चौथे दिन MLA कमलेश्वर डोडियार और समर्थकों को मिली जमानत
भारत आदिवासी पार्टी से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को चौथे दिन (शनिवार) जमानत मिल गई है. तीन दिनों से जेल में बंद विधायक के समर्थक जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसके अलावा मौन धरने और सोशल मीडिया पर धोलावाड़ से पेयजल रोकने की भी चेतावनी दी थी. नतीजतन एसडीएम कोर्ट ने विधायक और उनके समर्थकों को जमानत देना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर
शादीशुदा महिला से गैंगरेप
ग्वालियर में हाई अलर्ट के बीच एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। विवाहिता को नौकरी दिलाने का भरोसा देकर होटल मैनेजर अपने साथ शीतला के जंगल ले गया और साथी के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। हवस का शिकार बनाने के बाद आरोपियों ने विवाहिता को जान से मारने की धमकी देकर छोड़ा। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- घर जा रही युवती के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप, जांच में जुटी पुलिस
ASI ने की खुदकुशी
मध्य प्रदेश के भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है, यहां भदभदा स्थित बटालियन में रहने वाले एक ASI ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसका शव स्टेट गैरेज में फंदे से लटका हुआ मिला है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें कर्ज के कारण मानसिक तनाव होने का जिक्र किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
बहुचर्चित आर्यन हत्याकांड का आया फैसला
जिले के बहुचर्चित आर्यन हत्या मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने फैसला सुनाया है। जिला न्यायालय ने हत्या के मुख्य आरोपी को आजीवन कारावास व अन्य 5 आरोपियों को 7-7 साल की सजा सुनाई है। न्यायाधीश मनोज कुमार ने 11 वर्षीय मासूम की हत्या के मुख्य आरोपी स्कूल संचालक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। हत्या के मुख्य आरोपी के साथ साजिश में शामिल व साक्ष्य छुपाने वाले 5 आरोपियों को 7-7 साल जेल की सजा सुनाई। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक