कुंदन कुमार/पटना: 1991 बैच के आईपीएस विनय कुमार ने डीजीपी का पदभार संभाल लिया है. पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने कहा कि नए कानून में माफियाओं अपराध से अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले को कुख्यातों की संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है. राज्य के करीब 1400 थानेदारों को टास्क दिया जाएगा कि अगले महीने हर थानेदार कम से कम एक माफिया का लिस्ट बनाएं और 10 दिन के अंदर उनकी संपत्ति जब्त करें. 

अवैध संपत्ति का बनाएं डेटाबेस 

आगे उन्होंने कहा कि चाहे वह माफिया बालू से हो, शराब से जुड़ा हो, परीक्षा से जुड़ा हो या फिर अन्य तरह के संगीन अपराध से जुड़ा हुआ हो. इन अपराधियों के संपत्ति की तकनीकी रूप से जांच होगी, अगर संतोष जनक जवाब नहीं मिला, तो पुलिस संपत्ति को जब्त करेगी. नए डीजीपी ने सभी थानेदारों को आदेश दिया है कि माफिया की अवैध संपत्ति का डेटाबेस बनाएं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती का ऐलान, पढ़े पूरी खबर