Share Market Investment: शेयर बाजार में अचानक तेज रिकवरी के चलते बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही भारी बढ़त के साथ बंद हुए. शुक्रवार को फिर से बुल इनवेस्टर्स बाजार पर कब्जा करते नजर आए.

Share Market Investment: निफ्टी 50 इंडेक्स को दिया गया नया टारगेट

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें ब्रोकरेज ने अनुमान लगाया है कि 2025 के अंत तक निफ्टी 50 इंडेक्स 26300 के स्तर पर पहुंच सकता है.

2025 में इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, कमोडिटीज, यूटिलिटीज जैसे कैपिटल एक्सपेंडिचर आधारित सेक्टर को सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है. साथ ही, ये सेक्टर बाजार को आगे ले जाने में भी मदद करेंगे.

ब्रोकरेज ने अपने नोट में आगे कहा कि पारंपरिक सेक्टर के अलावा इस बार कैपिटल एक्सपेंडिचर साइकिल कई नए जमाने के सेक्टर जैसे डेटा सेंटर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर, इलेक्ट्रिक व्हीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस, ग्रीन एनर्जी आदि में भी हो सकता है, जो शेयर बाजार को आगे बढ़ा सकते हैं.

Share Market Investment: 2025 के लिए ICICI सिक्योरिटीज के टॉप पसंदीदा स्टॉक

ICICI सिक्योरिटीज ने कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए टॉप पसंदीदा स्टॉक की सूची भी दी है, जिनके नाम इस प्रकार हैं.

लार्सन एंड टुब्रो शेयर

कंस्ट्रक्शन स्टॉक लार्सन एंड टुब्रो का मौजूदा बाजार मूल्य 3889 रुपये है. साल दर साल के आधार पर इस शेयर ने 10 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

एनटीपीसी शेयर

सूची में दूसरा स्टॉक एनटीपीसी है. स्टॉक का मौजूदा बाजार मूल्य 358 रुपये है. साल दर साल के आधार पर इसने 15.5 प्रतिशत का लाभ दिया है.

जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर

जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर ने साल दर साल के आधार पर 13 प्रतिशत का लाभ दिया है. शेयर का मौजूदा बाजार मूल्य 997 रुपये है.

अंबुजा सीमेंट्स शेयर

सीमेंट सेक्टर से अंबुजा सीमेंट्स भी इस सूची में शामिल है. शेयर का मौजूदा बाजार भाव 573 रुपये है. इसने साल दर साल आधार पर 7 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

टाटा पावर शेयर

टाटा पावर शेयर का मौजूदा बाजार भाव 428 रुपये है. इस साल इस शेयर ने 29 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

गेल इंडिया शेयर (Share Market Investment)

सूची में अगला शेयर गेल इंडिया का है. शेयर का मौजूदा बाजार भाव 205 रुपये है. 2024 में इस शेयर ने 23 प्रतिशत का लाभ दिया है.

जिंदल स्टील शेयर

जिंदल स्टील शेयर का मौजूदा बाजार भाव 996 रुपये है. इस साल यानी 2024 में इस मेटल शेयर ने 33 प्रतिशत का लाभ दिया है.

भेल शेयर

ब्रोकरेज सूची में अगला शेयर भेल है. इस शेयर ने साल 2024 में 22 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. शेयर का मौजूदा बाजार भाव 243 रुपये है.

सोलर इंडस्ट्रीज शेयर (Share Market Investment)

सोलर इंडस्ट्रीज शेयर का मौजूदा बाजार भाव 10350 रुपये है. इस साल यानी 2024 में इस शेयर ने कुल 52 प्रतिशत का मुनाफा दिया है.

एचपीसीएल शेयर

एचपीसीएल शेयर का मौजूदा बाजार भाव 415 रुपये है और इस साल इस शेयर ने कुल 55 प्रतिशत का मुनाफा दिया है.