देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 संकल्पों को लेकर उनका आभार व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने UCC की बात सदन में रखने के लिए भी पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने देश के सम्मुख UCC एवं 11 प्रमुख संकल्प रखे’.

इसे भी पढ़ें : माफिया नदियों को अंधाधुंध… सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसान और अवैध खनन का उठाया मुद्दा, जानिए क्या कहा?

सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के सामने यूसीसी की बात की है और 11 संकल्प देश के सामने उन्होंने रखे हैं. निश्चित रूप से हमारा राज्य उत्तराखंड पहले ही यूसीसी का विधेयक पारित कर चुका है. हम सौभाग्यशाली मानते हैं देवभूमि उत्तराखंड के लोग, कि ये यूसीसी की जो गंगा है जिस प्रकार देवभूमि से निकलकर पूरे देश को जल और जीवन देने का काम करती हैं, उसी तरह यूसीसी की ये गंगा भी आने वाले समय में पूरे देश को लाभ देगी.

इसे भी पढ़ें : PM Modi 11 Sankalp: ये है पीएम मोदी के 11 संकल्प, जानें कैसे ये विकसित और श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को करेगा साकार

बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को लोकसभा को संबोधित किया था. उन्होंने लोकसभा में संविधान पर चर्चा पर जवाब देते हुए 11 संकल्प सदन में रखे. पीएम मोदी (PM Modi) ने संविधान के 75वें वर्षगांठ पर 2047 तक विकसित भारत बनाने के इन 11 संकल्पों के साथ चलने का आग्रह किया है. उन्हाेंने कहा कि इस संकल्प के साथ हम सब मिलकर आगे बढ़ते हैं तो संविधान की जो निहित भावना है उससे विकसित भारत (Developed India) का सपना भी पूरा होगा और 2047 में जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा तो विकसित भारत के रूप में मनाएगा.