मुलताई/मुरैना/जबलपुर। मध्य प्रदेश के तीन शहर से आग लगने की घटन सामने आई है। इन तीनों जगह लाखों का नुकसान भी हुआ। जबलपुर में एक शादी समारोह के दौरान होटल में अचानक आग लग गई। जिससे मंडप दहक उठा। वहीं मुरैना में ट्रैक्टर में अचानक आग की लपटें उठने लगी। जिससे किसान ने कूद कर अपनी जान बचाई। इधर मुलताई में सात ट्रॉली भूसा जलकर खाक हो गया।

फिर सामने आया डिजिटल अरेस्ट का मामला: इस बार फैक्ट्री कर्मी से वीडियो कॉल कर 16 लाख की ठगी, रेप के बाद सुसाइड केस में फंसाने की दी थी धमकी

आग से दहक उठा मंडप

कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर की सबसे आलीशान होटल में से एक मानी जाने वाली होटल शॉन एलिजा में शादी समारोह के दौरान अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। यहां तक की दूल्हा दुल्हन को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। बताया जा रहा है कि, जयमाला के दौरान स्पार्कल जलाया जा रहा था जिसकी चिंगारी से स्टेज में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे स्टेज को अपनी चपेट में लिया। आग लगने का वीडियो भी सामने आया है। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। होटल के कर्मचारियों ने किसी तरह अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया। मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने घटना की जांच शुरू कर दिए की आखिरी हादसा कैसे हुआ। घटना ने शादी समारोहों में सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ट्रैक्टर में अचानक लगी भीषण आग

योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में किसान के ट्रैक्टर में अचानक आग की लपटें उठने लगे। आग बढ़ती इससे पहले किसान चालक ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना देख आसपास मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही मिनट में ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि, किसान खेत जोतकर ट्रैक्टर को लेकर घर वापस आ रहा था। तभी अचानक ये घटना हुई। फिलहाल आग कैसे लगी यह अज्ञात है।

MP विधानसभा शीतकालीन सत्र: वंदेमातरम गायन के साथ शुरू हुई सदन की कार्रवाई, नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ    

भूसे में लगी भीषण आग

अमित पवार, बैतूल। मुलताई के साइखेड़ा थाना के जूनापानी गांव में रविवार देर रात एक किसान के खेत में रखे भूसे में अचानक आग लग गई। जिससे 7 ट्राली भूसा जलकर खाक हो गया। दमकल को सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। बताया जा रहा है कि, जूनापानी निवासी मंडू धुर्वे के खेत में अज्ञात कारणों से आग लगी थी। सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे आग पर काबू पाया है। आगजनी में किसान को काफी नुकसान हुआ है। वहीं आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m