कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जमकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. मंगल पांडे ने आज सोमवार (16 दिसंबर) को पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, वह (तेजस्वी यादव) राजनीतिक रूप से बेरोजगार है. इसीलिए रोजगार खोजने के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं.
तेजस्वी और लालू यादव पर बोला हमला
मंगल पांडे ने कहा कि, आज उन्हें बिहार की माता बहन याद आ रही है. आज से कुछ दिन पहले ही लालू प्रसाद यादव ने बिहार के महिलाओं के लिए क्या कुछ कहा था. सभी को याद है और वह चाहते हैं कि महिलाओं को प्रलोभन देकर उनका वोट वह ले ले ऐसा नहीं हो सकता है. बिहार की महिला उनके परिवार और उनकी पार्टी के बारे में सब कुछ जानती है.
उन्होंने कहा कि, जिस तरह का आचरण उनके परिवार के लोगों का है. वह किसी से छिपा हुआ नहीं है. तेजस्वी यादव खुद भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा झेल रहे हैं और अभी बेल पर हैं. उनके पिताजी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भी जा चुके हैं और भ्रष्टाचार के आरोपी भी हैं. इन सब बातों को बिहार की जनता अभी तक नहीं भूली है. इसीलिए उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है.
कांग्रेस ने उड़ाई संविधान की धज्जियां
वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में मंगल पांडे ने कहा कि, बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा के दौरान जो कुछ हुआ हमें लगता है कि सब सुनियोजित तरीके से करवाया गया है. प्रशासन इसकी जांच कर रही है, जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगा.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि, कांग्रेस पार्टी संविधान को लेकर बात करती है, जो पार्टी लगातार सत्ता में रहकर संविधान की धज्जियां उड़ाया है. उन्हें आज संविधान याद आ रहा है. देश की जनता जानती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और संविधान के तहत देश को चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में 1 लाख 75 हजार शिक्षकों का होगा ट्रांसफर !
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें