संगरूर। खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन सोमवार को 21वें दिन है। डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं लेकिन फिर भी उनका आमरण अनशन जारी है।
डॉक्टरों ने बीते दिनों यहां तक कह दिया था कि उन्हें कभी भी कुछ भी हो सकता है। उनका हार्ट और किडनी काफी प्रभावित हो चुके हैं। इन सभी बातों को जानने के बाद में आज कांग्रेस के कई नेताओं ने उनसे मुलाकात की और हाल जाना।
सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, विधायक गुरप्रीत सिंह कोटली सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं का जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जानने के लिए पहुंचे।
आपको बता दें कि बीते दिनों डीजीपी पंजाब गौरव यादव व केंद्रीय प्रतिनिधि मयंक मिश्रा जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करने उनके पास गए थे। उन्होंने डल्लेवाल से मरणव्रत समाप्त करके मेडिकल सेवा लेने के लिए अपील की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।
देश के प्रधान मंत्री को समझना चाहिए : वड़िंग
इस पूरे मामले में वड़िंग ने कहा कि डल्लेवाल ने किसानों के लिए जान कुर्बान कर रहे हैं, अगर उनकी जान जाने के बाद भी किसानों की मांगें पूरी होती है, तो यह उनका सौभाग्य होगा, क्योंकि उनकी मौत के बाद कोई किसान आत्महत्या नहीं करेगा। देश के प्रधानमंत्री को जल्द से जल्द संज्ञान लेना चाहिए। वड़िंग ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री व केंद्र से अमित शाह को यहां आना चाहिए।
- बेटे के लिए देखने जा रहे थे बहू: कार ने पीछे मारी टक्कर, हुआ ये हाल… भागने की कोशिश में वाहन भी पलटा
- मिर्ज़ापुर: थाने पहुंचे फरियादी को दरोगा ने मारी लात, AAP ने प्रदर्शन कर कहीं दो टूक बात, जानें क्या है पूरा मामला ?
- राइस मिलर्स की हड़ताल समाप्त : सरकार और राइस मिलर्स के बीच बनी सहमति, उप मुख्यमंत्री अरुण साव के साथ बैठक के बाद धान का उठाव करने की घोषणा
- संभल में मंदिर से सटे घर का प्रशासन ने मांगा ब्योरा, जानिए आखिर क्या इसके पीछे के बड़ी वजह…
- ‘अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता की ओर ले जाता है मंदिर का रास्ता’, डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने एक बार फिर दिया विवादित बयान