चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में विजयनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध रूप से हथियार लेकर घूम रहे MBA के छात्र को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा युवक मूल रूप से गुना का रहने वाला है। इंदौर में दोस्तों के साथ कार में घूम रहा था।

पुलिस बैंड पार्टी को बड़ी सौगात: हर जवान को मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, सीएम डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान

इंदौर में जब से पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग का चार्ज संभाला गया है तभी से देर रात तक चेकिंग अभियान पुलिस के विभिन्न चौराहों पर चलाए जा रहा। वहीं इसके बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। शराबखोरी कर वाहन चलाने वालों पर 185 की धारा में कार्रवाई हो रही है। तो वहीं अवैध हथियार लेकर घूमने वाले युवकों को भी पुलिस द्वारा पकड़ा जा रहा है। इसी के तहत विजयनगर पुलिस द्वारा चौराहे पर चेकिंग के दौरान सुनील नामक एक युवक को पकड़ा गया है।

ABVP का मिशनरी स्कूल में हंगामा: गेट तोड़कर अंदर घुसे कार्यकर्ता, पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी

मामले में बताया जा रहा है कि वह अपने अन्य दोस्तों के साथ कार में घूम रहा था। पुलिस ने चेकिंग की तो उसके पास से अवैध पिस्तौल बरामद हुई। बताया जा रहा है कि दोस्तों में रौब झाड़ने के लिए अपने पास पिस्तौल लेकर घूमता था और यहां पर एक निजी कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। मूल रूप से गुना का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए युवक के परिजनों को भी सूचना दी है और पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिए कि वह यह अवैध हथियार किसके पास से खरीद कर लेकर आया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m