नोएडा. IPL तो आप सबने सुना होगा, लेकिन अब JPL (जेल प्रीमियर लीग) होने जा रहा है. ये लीग जेल में बंद कैदियों के लिए कराई जाएगी. ये लीग जनवरी में खेली जाएगी. जहां क्रिकेट के मैदान में कैदी चौका-छक्का लगाते नजर आएंगे. ये टूर्नामेंट जेल परिसर में ही खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें- साहब!’ PORN देखकर…’, नई नवेली दुल्हन ने पुलिस को बताई पति की करतूत, बनाता था गंदे VIDEO, मना करने पर करता है…

बता दें कि लुक्सर जेल में कैदियों का 20-20 ओवर का मैच जनवरी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 2 हजार कैदियों की 8 टीमें मैदान में उतरेंगी. इस टूर्नामेंट को कराने का उद्देश्य कैदियों को डिप्रेशन से बाहर निकालना और उनके अंदर पॉजिटिविटी लाना है. इसके जरिए उनके अंदर एक बदलाव भी आएगा.

इसे भी पढ़ें- देख लीजिए BJP सरकार का ‘विकास’: सड़क के बीचो-बीच हुआ 20 फीट का गड्ढा, ‘खोखले दावों’ की खुली पोल, राजधानी का ये हाल तो प्रदेश का क्या?

जेल प्रीमियर लीग के मैच IPL फॉर्मेट में मैच खेले जाएंगे. इसमें भी ग्रुप मैच, क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल मैच शामिल होंगे. इसके लिए मैदान और पिच को तैयार करने का काम भी चल रहा है, जो अब बस पूरा होने वाला है. IPL की तरह खेले जाने वाले इस JPL के लिए प्रशासन से लेकर कैदी तक सभी काफी उत्साहित हैं.