SI Paper Leak Accused Lokesh Sharma: राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर भजनलाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। आरोपी शिक्षक लोकेश शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि वह पेपर लीक सरगना के साथ मिलकर काम कर रहा था। एसओजी (SOG) ने हाल ही में 13 दिसंबर को उसे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, दौसा से गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में हुई है, जिसमें लोकेश शर्मा पर अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व करवाने का आरोप है।

पेपर लीक में दलाली का काम करता था आरोपी
दौसा जिले में पेपर लीक की जांच के दौरान एसओजी ने शिक्षक लोकेश शर्मा को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पेपर लीक के दलाल के रूप में काम करता था। इस मामले के मुख्य सरगना रिंकू शर्मा को एसओजी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। लोकेश शर्मा का रिंकू शर्मा से संपर्क था और वह पेपरों की दलाली कर रहा था। इसी के चलते शुक्रवार को एसओजी ने उसे हिरासत में लेकर जयपुर ले गई।
एसओजी पर उठ रहे सवाल
पेपर लीक मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है, लेकिन एसओजी की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन दूसरी ओर पहले गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर्स को कोर्ट से जमानत मिल रही है। ऐसे में जिन एसआई को एसओजी ने गिरफ्तार किया था, वे अब एजेंसी की रडार से बाहर जा रहे हैं।
सरकार की सख्त कार्रवाई और जांच एजेंसियों के कामकाज पर उठ रहे सवालों के बीच पेपर लीक प्रकरण से जुड़े कई नए खुलासे होने की उम्मीद है। बता दें कि पेपर लीक जैसे गंभीर मामलों में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग लगातार उठ रही है।
पढ़ें ये खबरें
- 30 January History : नाथूराम गोडसे ने की महात्मा गांधी की हत्या… देश का पहला विमान हाइजैक… जानिए अन्य घटनाएं
- MP Morning News: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज, सीएम डॉ मोहन वानिकी सम्मेलन और IFS मीट का करेंगे शुभारंभ, राजधानी के कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल, उज्जैन में विक्रमोत्सव का आयोजन 15 फरवरी से 19 मार्च तक
- जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव पर महाराष्ट्र इलेक्शन कमीशन का बड़ा फैसला, तारीख बदली, जानें कब होंगे चुनाव?
- Bihar Morning News : बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, उद्योग मंत्री करेंगे समीक्षा बैठक, महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- 30 January 2026 Panchang : माघ माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि आज, जानिए अपना राशिफल …

