SI Paper Leak Accused Lokesh Sharma: राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर भजनलाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। आरोपी शिक्षक लोकेश शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि वह पेपर लीक सरगना के साथ मिलकर काम कर रहा था। एसओजी (SOG) ने हाल ही में 13 दिसंबर को उसे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, दौसा से गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में हुई है, जिसमें लोकेश शर्मा पर अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व करवाने का आरोप है।
पेपर लीक में दलाली का काम करता था आरोपी
दौसा जिले में पेपर लीक की जांच के दौरान एसओजी ने शिक्षक लोकेश शर्मा को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पेपर लीक के दलाल के रूप में काम करता था। इस मामले के मुख्य सरगना रिंकू शर्मा को एसओजी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। लोकेश शर्मा का रिंकू शर्मा से संपर्क था और वह पेपरों की दलाली कर रहा था। इसी के चलते शुक्रवार को एसओजी ने उसे हिरासत में लेकर जयपुर ले गई।
एसओजी पर उठ रहे सवाल
पेपर लीक मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है, लेकिन एसओजी की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन दूसरी ओर पहले गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर्स को कोर्ट से जमानत मिल रही है। ऐसे में जिन एसआई को एसओजी ने गिरफ्तार किया था, वे अब एजेंसी की रडार से बाहर जा रहे हैं।
सरकार की सख्त कार्रवाई और जांच एजेंसियों के कामकाज पर उठ रहे सवालों के बीच पेपर लीक प्रकरण से जुड़े कई नए खुलासे होने की उम्मीद है। बता दें कि पेपर लीक जैसे गंभीर मामलों में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग लगातार उठ रही है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘कांग्रेस की नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर घूमती हैं और…’,CM योगी का प्रियंका गांधी पर करारा हमला
- Akhurath Sankashti Chaturthi: अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा करने से समस्त कष्टों का होता है हरण…
- महाकुंभ 2025 : हठ योग से खुश होते है भगवान, मन रहता है प्रसन्न!
- बड़ा हादसा टला: कार में आग लगने के बाद ब्लास्ट, 40-50 फीट हवा में उड़े मारुति वैन के टुकड़े
- DEFO Suicide Case: मोबाइल खोलेगा राज, संदिग्ध मैसेज मिले, डिप्रेशन की दवाई सर्च की गई, अगस्त में रिटायर होने वाले थे डीएफओ महेंद्र सोलंकी