SI Paper Leak Accused Lokesh Sharma: राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर भजनलाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। आरोपी शिक्षक लोकेश शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि वह पेपर लीक सरगना के साथ मिलकर काम कर रहा था। एसओजी (SOG) ने हाल ही में 13 दिसंबर को उसे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, दौसा से गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में हुई है, जिसमें लोकेश शर्मा पर अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व करवाने का आरोप है।

पेपर लीक में दलाली का काम करता था आरोपी
दौसा जिले में पेपर लीक की जांच के दौरान एसओजी ने शिक्षक लोकेश शर्मा को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पेपर लीक के दलाल के रूप में काम करता था। इस मामले के मुख्य सरगना रिंकू शर्मा को एसओजी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। लोकेश शर्मा का रिंकू शर्मा से संपर्क था और वह पेपरों की दलाली कर रहा था। इसी के चलते शुक्रवार को एसओजी ने उसे हिरासत में लेकर जयपुर ले गई।
एसओजी पर उठ रहे सवाल
पेपर लीक मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है, लेकिन एसओजी की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन दूसरी ओर पहले गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर्स को कोर्ट से जमानत मिल रही है। ऐसे में जिन एसआई को एसओजी ने गिरफ्तार किया था, वे अब एजेंसी की रडार से बाहर जा रहे हैं।
सरकार की सख्त कार्रवाई और जांच एजेंसियों के कामकाज पर उठ रहे सवालों के बीच पेपर लीक प्रकरण से जुड़े कई नए खुलासे होने की उम्मीद है। बता दें कि पेपर लीक जैसे गंभीर मामलों में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग लगातार उठ रही है।
पढ़ें ये खबरें
- रफ्तार ने छीन ली जिंदगी : बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, तीन लोगों ने तोड़ा दम, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट का नोटिस: 28 अगस्त को पेश होने के दिए निर्देश, जानिए क्या है मामला
- Rajasthan News: अब दूसरी बेटी के जन्म पर बिना फॉर्म भरे मिलेंगे ₹6,000: मातृ वंदना योजना जुड़ेगी PCTS पोर्टल से, अधिक महिलाओं को मिलेगा लाभ
- ‘हम पाकिस्तान की स्लीपर सेल से हैं…’, स्टेडियम और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, MPCA के सीईओ को आया मेल
- मध्यान भोजन रसोइया महासंघ ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव को लिखा पत्र, घोषणा पत्र में शामिल 50 फीसदी वेतन वृद्धि के वादे को पूरा करने की उठाई मांग