PM Modi Kuwait Visit: पीएम नरेंद्र मोदी कुवैत दौरे पर जा सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी 21-22 दिसंबर को कुवैते के दौरे पर रह सकते हैं। 43 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस मुस्लिम देश का दौरा करेगा। इससे पहले साल 1981 में किसी भारतीय पीएम ने कुवैत का दौरा किया था। हाल ही में कुवैत के विदेश मंत्री भारत आए थे और पीएम को कुवैत दौरे का निमंत्रण दिया था। इसके बाद प्रधानमंत्री कुवैत दौरे पर जा सकते हैं। पीएम मोदी का खाड़ी के देश कुवैत का यह दौरा कई मायनों में अहम मना जा रहा है।
इससे पहले पीएम मोदी वर्ष 2022 में ही कुवैत दौरे पर जाने वाले थे। हालांकि कोविड महामारी के कारण पीएम मोदी की यात्रा स्थगित कर दी गई थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस वर्ष सितंबर में, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र के दौरान कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबाह से मुलाकात की थी। यहां उन्होने फार्मा, खाद्य प्रसंस्करण, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में भारत-कुवैत संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने पर चर्चा की थी।
1961 में भारत और कुवैत के बीच राजनयिक संबंध बने थे
बता दें कि वर्ष 1961 में भारत और कुवैत के बीच राजनयिक संबंध बने थे। इसके बाद से दोनों देशों के संबंध शानदार रहे हैं। कुवैत में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं। कुवैत खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) का एकमात्र देश है, जहां पीएम मोदी ने अभी तक दौरा नहीं किया है। कुवैत फिलहाल जीसीसी का अध्यक्ष है। जीसीसी में कुवैत के अलावा संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, ओमान और कतर भी शामिल हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक