अमृतसर। अमृतसर में मंगलवार को तड़के सवा तीन बजे इस्लामाबाद थाने में धमाके की खबर सामने आई है।
अचानक रात में हुए इस धमाके ने चारों तरफ सनसनी फैला दी है. थाने में जब धमाका हुआ तब वहां पर कर पुलिस वाले सोए हुए थे लगातार एक के बाद एक पंजाब में हो रहे ग्रेनाइट विस्फोट और बम धमाके सुरक्षा पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं।
इस घटना को लेकर विदेश में बैठे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशिया के करीबी गैंगस्टर जीवन फौजी ने धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट शेयर की है। हमले की जांच के लिए सेना की एक टुकड़ी भी थाने में पहुंची है। थाने में की जा रही जांच में कुछ जानकारी बाहर आने की संभावना है। पुलिस वालों की माने तो यहां पर बमनुमा कोई चीज़ फेक कर धमाका किया गया है। कैमरे के आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा जा रहा है इसमें कोई सुराग मिलने की गुंजाइश है। लोगों ने बताया कि धमाके के बाद संतरी पोस्ट के साथ सीमेंट की टीन की छत को हल्का सा नुकसान हुआ है। दीवार की चार-पांच ईंटें भी उखड़ गई। थाने के ठीक बिल्कुल सामने घरों के कांच भी चटक गए है।

आपको बता दें कि इसके पहले भी अमृतसर में जिले में चार थानों में धमाके हुए हैं। इसके बाद ही बीते दिन थानों में सुरक्षा को लेकर कई इंतजाम किए जा रहे थे लेकिन इन सब के बीच में मंगलवार तड़के फिर से बम विस्फोट की खबर ने सभी को चौंका दिया है।
- विधायक से मिले बगैर चले गए कलेक्टर : सावित्री मंडावी ने SDM और तहसीलदार पर निकाली भड़ास, कलेक्ट्रेट का घेराव करने की दी चेतावनी, रेत के अवैध खनन मामले में मिलने का कर रही थीं इंतजार
- मनेर में राजद द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन, पूर्व मंत्री रामचंद्र ने कहा- समाज के हर तबके को साथ लेकर बढ़ने का प्रयास
- मंत्री विजय शाह पर FIR: हाईकोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज, कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
- UNSC में TRF के खिलाफ सबूत पेश करेगा भारत, पहलगाम हमले की इसी आतंकी संगठन ने ली थी जिम्मेदारी
- साहब सैलरी के साथ रिश्वत भी लेते हैं…आईएसबीटी चौकी प्रभारी 1 लाख रुपए लेते रंगेहाथ धराए, जानिए विजिलेंस ने कैसे दबोचा