कुंदन कुमार, पटना. CM Nitish Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से बिहार यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की पहले चरण की यात्रा 23 दिसंबर से शुरू होगी, जो 28 दिसंबर तक चलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा के पहले दिन पश्चिम चंपारण जाएंगे और रात्रि विश्राम बाल्मीकि नगर में करेंगे. वहीं, दूसरे दिन यानी मंगलवार को पूर्वी चंपारण में यात्रा करेंगे और फिर पटना लौट जाएंगे.
सीएम नीतीश के यात्रा का कार्यक्रम
उसके बाद फिर 26 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार शिवहर और सीतामढ़ी में यात्रा करेंगे और पटना वापस आ जाएंगे. फिर 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर में यात्रा करेंगे और फिर पटना लौटेंगे वैसे ही मुख्यमंत्री शनिवार यानी 28 दिसंबर को वैशाली जाएंगे और वैशाली के बाद फिर पटना लौटेंगे. मुख्यमंत्री के इस यात्रा का नाम प्रगति यात्रा दिया गया है. इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का समीक्षा भी करेंगे.
15 को शुरू होने वाली थी यात्रा
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार 15 दिसंबर को ही अपनी महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले थे. हालांकि खरमास लगने के कारण उन्होंने अपनी इस यात्रा में बदलाव किया है. यात्रा के दौरान वे महिलाओं से मुलाकात कर अपनी योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही लोगों से सुझाव भी मांगेगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: दरभंगा में पुलिस वैन पोखर में पलटी, जमादार की मौत, 2 घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें