![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Ajmer News: अजमेर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल दशरथ ने जब्त किए गए डोडा-पोस्त के 38 कट्टे चुराकर बेच दिए. इसकी कीमत 80 लाख रूपए बताई जा रही हैं. चोरी के दौरान पकड़े जाने के बाद मामला उजागर हुआ और एसपी वंदिता राणा ने आरोपी को तुरंत सस्पेंड कर दिया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/10/doda.jpg)
पुलिसकर्मियों ने रंगे हाथ पकड़ा
थाना परिसर में जब्त कंटेनर से कॉन्स्टेबल दशरथ डोडा-पोस्त चुराने में जुटा था. 10 नवंबर की रात करीब 10:26 बजे थाने के पुलिसकर्मी अर्जुन लाल और दिनेश ने इसकी सूचना थानाधिकारी ओमप्रकाश को दी. ओमप्रकाश ने मौके पर पहुंचकर देखा कि दशरथ कंटेनर का गेट खोलकर कट्टे बाहर निकाल रहा है. दो कट्टे थाने की बाउंड्री पर रखते हुए दशरथ को रंगे हाथ पकड़ लिया गया.
80 लाख का मादक पदार्थ गायब
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कॉन्स्टेबल दशरथ ने डोडा-पोस्त के कुल 38 कट्टों में से 36 कट्टे पहले ही चोरी कर बेच दिए थे. इन कट्टों का कुल वजन 794.200 किलोग्राम था, जिसकी बाजार कीमत लगभग 80 लाख रुपए आंकी गई है.
कैसे चुराए कट्टे?
कॉन्स्टेबल दशरथ मालखाने का एलसी (Locker In-Charge) था, इस कारण उसे जब्त सामान तक सीधी पहुंच थी. उसने रात के समय कंटेनर से धीरे-धीरे कट्टे निकालकर उन्हें बाजार में बेच दिया. किसी को शक न हो, इसलिए उसने चोरी को अलग-अलग तारीखों में अंजाम दिया.
शिकायत के बाद जांच शुरू
एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ केकड़ी पुलिस थाने की सीआई कुसुमलता मीणा को जांच सौंपी गई. पूछताछ में दशरथ ने चोरी की बात कबूल कर ली. इस मामले में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और पुलिस की आंतरिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
कैसे हुआ मामला उजागर?
- 18 अगस्त 2023: भिनाय पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक कंटेनर (RJ 14 GQ 3527) जब्त किया था.
- कंटेनर में डोडा-पोस्त के कुल 74 प्लास्टिक के कट्टे (1469.950 किलोग्राम) बरामद हुए थे.
- धीरे-धीरे 794.200 किलो डोडा-पोस्त गायब हो गया.
- दशरथ के पकड़े जाने के बाद पूरी चोरी का खुलासा हुआ.
सस्पेंशन और कानूनी कार्रवाई
कॉन्स्टेबल दशरथ को गिरफ्तार कर सस्पेंड कर दिया गया है. उसके खिलाफ धारा 316(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कोर्ट में विचाराधीन मामला
यह पूरा मामला अजमेर न्यायालय में विचाराधीन है. इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. Anti-Corruption और उच्च अधिकारियों की निगरानी में जांच आगे बढ़ रही है.
पढ़ें ये खबरें
- CG BREAKING: छत्तीसगढ़ IAS ऑफिसर्स एसोसिएशन ने की नई कार्यकारिणी की घोषणा, निहारिका बारिक सिंह बनीं अध्यक्ष
- Health Tips: रात में सोने से पहले पी लें एक गिलास गुड़ वाला दूध, इसे फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
- Bihar News: 1 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी, 16 फरवरी से लगेगा रोजगार मेला
- MP में ‘सपा’ प्रदेश कार्यालय के निर्माण कार्य पर लगी रोक: सिंचाई विभाग ने ठोका दावा, सरकारी जमीन पर बताया अवैध कब्जा
- महाकुंभ 2025ः बस इतने करोड़ श्रद्धालु और फिर सरकार का आंकड़ा हो जाएगा पूरा, हर रोज लाखों लोग कर रहे हैं गंगा स्नान…