नोएडा. हैवानियत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए लखनऊ के एक युवक से हुई. इस दौरान युवक ने युवती को लखनऊ बुलाया और उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पीड़िता ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
बता दें कि नोएडा के एक विश्वविद्यालय में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए लखनऊ के इंदिरानगर के तकरोही निवासी सतीश कश्यप से हुई थी. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी तो युवक ने युवती को मिलने के लिए लखनऊ बुलाया. जिसके बाद युवती मिलने के लिए लखनऊ बीबीडी विवि के पास पहुंची. इस दौरान युवक उसे घुमाने ले गया और रात वहीं रुकने की बात कही तो वह वही रुक गई.
उसके बाद युवक इंदिरानगर के अमराई गांव में एक कमरे में युवती को ले गया. जहां पहले से ही सतीश कश्यप के 3 दोस्त मौजूद थे. इस दौरान चारों ने उस पर बंदूक तान दी और उसका रेप किया. जब युवती ने इसका विरोध किया तो दरिंदों ने जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद सतीश कश्यप युवती को बीबीडी विवि के पास छोड़ दिया. सतीश ने इस दौरान युवती को धमकी भी दी कि इस मामले की शिकायत कहीं न करे. उसके बाद युवती नोएडा वापस चली गई. फिर घटना के 2 दिन बाद युवती ने हिम्मत दिखाते हुए मामले की शिकायत इंदिरानगर थाने में की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें