शीतकालीन सत्र के राज्यसभा में संविधान पे चर्चा के दौरान अमित शाह (Amit Shah) के बयान को लेकर बुधवार को विपक्ष ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया. विपक्ष केन्द्रीय मंत्री शाह के बाबा साहब आंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) पर दिए बयान को लेकर माफी मांगने की मांग कर रहे है. हंगामें के चलते दोनों सदनों की कार्रवाई दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है. विपक्ष अब बाबा साहब की तस्वीर लेकर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. विपक्ष के सांसद केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से माफी मांगने की मांग कर रहे है. मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पे चर्चा के दौरान अमित शाह ने संविधान पर संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा- अभी एक फैशन हो गया है – अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. अब राज्यसभा में अमित शाह के दिए बयान को लेकर विपक्ष ने सदन में हंगामा कर दिया है.
जम्मू-कश्मीरः कठुआ में एक घर में लगी आग, दम घुटने से 6 लोगों की मौत, 3 घायल
विपक्षी दलों के सांसदों ने बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले बाबा साहब की तस्वीर लेकर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. विपक्ष के सांसद केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से माफी मांगने की मांग कर रहे है. मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पे चर्चा के दौरान अमित शाह ने संविधान पर संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए संसद में कहा- अभी एक फैशन हो गया है – अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.
उनके इस बयान पर अब विपक्ष ने मोर्चा खाेल दिया है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से उनके इस्तीफे की मांग कर दी है. राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘जब अमित शाह अंबेडकर के बारे में बात कर रहे थे, तो उन्होंने कहा ‘आप लोग 100 बार अंबेडकर का नाम लेते हैं, अगर आपने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता, तो आप 7 बार स्वर्ग गए होते।’ इसका मतलब है कि बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेना अपराध है और उनका इरादा बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का विरोध करना था। मैं उनके इस्तीफे की मांग करता हूं।
अमित शाह के बयान पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हम लोगों ने बहुत अच्छी तरह से सुना है कि गृह मंत्री ने बाबा साहब के प्रति श्रद्धा का भाव प्रकट किया. कांग्रेस ने किस तरह से बाबा साहब का अपमान कितना अपमान किया है और उन्हे कई सालो तक भारत रत्न नहीं दिया. बाबा साहब को कांग्रेस ने हराने का काम किया है. बार-बार कांग्रेस ने बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया है. बाबा साहब बौद्ध थे, मैं भी बौद्ध हूं. उनके बताए रास्ते पर हम चलते हैं, आप नहीं. ये लोग ढोंग करते हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक