पंजाब के शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज तीन घंटे के लिए ट्रेनों को रोका जाएगा। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किसान 48 स्थानों पर पटरियों पर बैठेंगे। अमृतसर, जालंधर और होशियारपुर जिलों में अधिकतर स्थानों पर किसान जाम लगाएंगे। किसान नेता सरवन पंधेर ने 14 दिसंबर को रेल रोको आंदोलन की घोषणा की थी।
इसी दौरान, खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन को लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने एक आपात बैठक बुलाई है। यह बैठक दोपहर 2 बजे किसान भवन, चंडीगढ़ में होगी। बैठक के बाद डल्लेवाल के संघर्ष को समर्थन देने का ऐलान किया जा सकता है। इसके बाद शाम 7 बजे राज्यपाल से मिलने का कार्यक्रम है। पहले यह बैठक 24 दिसंबर को होनी थी, लेकिन डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को देखते हुए इसका समय बदल दिया गया।
सिर्फ सरकार से करेंगे बातचीत
दूसरी ओर, हाई पावर कमेटी ने आज किसानों को पंचकूला में बैठक के लिए बुलाया था, लेकिन किसानों ने कमेटी को पत्र लिखकर बैठक में आने से इनकार कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि वे सिर्फ केंद्र सरकार के साथ ही बातचीत करेंगे।
भूख हड़ताल 23वें दिन में
डल्लेवाल के अनशन का आज 23वां दिन है। सेहत खराब होने के कारण वे मंगलवार को अपने कमरे से बाहर नहीं आए। डॉक्टरों के अनुसार, उनका लिवर और किडनी प्रभावित हो रहे हैं। उनकी नजर कमजोर हो गई है और चेहरे का रंग भी फीका पड़ गया है। डॉक्टरों ने कहा कि वे कुछ नहीं खा रहे हैं, जिससे साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है।

जत्थेदार ने की मुलाकात
मंगलवार को दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और पंजाबी गायक रेशम अनमोल ने डल्लेवाल से मुलाकात की। उन्होंने किसान आंदोलन को पूरा समर्थन देने की बात कही। इससे पहले पटियाला के एसएसपी नानक सिंह और डीसी ने भी उनसे मुलाकात की थी।
- ‘मेरी बेटी पढ़ने नहीं जा पा रही है…’, सामाजिक समरसता कार्यक्रम में दुखी पिता की गुहार, बदमाशों की मारपीट और पुलिस की निष्क्रियता पर फूटा गुस्सा
- ग्वालियर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 2019 सर्कुलर के आधार पर होगा अतिथि शिक्षकों की मेरिट का निर्धारण
- Rajasthan Politics: भजनलाल बनाम गहलोत: किसका कार्यकाल ज्यादा प्रभावी? सीएम भजनलाल शर्मा ने आंकड़ों के साथ पेश किया रिपोर्ट कार्ड
- प्यार मांगा था… मिली मौत! युवती ने जिसे जान से ज्यादा चाहा उसी ने ले ली जान, जानिए मोहब्बत में मर्डर की खौफनाक स्टोरी
- CM डॉ मोहन यादव का किसानों के हित में बड़ा कदम: मूंग के 40% उत्पादन को समर्थन मूल्य पर खरीदने का आग्रह, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह को लिखा पत्र