न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे मध्य भारत में स्वस्थ मनोरंजन का सालाना जश्न बन चुके ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन‘ के पांचवें संस्करण का आज आयोजन हो रहा है. शाम 8 बजे से रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कवि सम्मेलन में अलग-अलग विधाओं के पारंगत कवि अपनी रचनाओं का पाठ कर आपको हंसाते, गुदगुदाते हुए एक अलग ही दुनिया में ले जाएंगे.

देसी टॉक कवि सम्मेलन 5.0 का मजा आप केवल इंडोर स्टेडियम में ही नहीं बल्कि वहां से देश-दुनिया के किसी भी कोने में रह कर उठा लें, इसका इंतजाम NEWS 24 MP/CG और लल्लूराम डॉट कॉम ने किया है.

यहां देखे सीधा प्रसारण

आप आयोजन का सीधा प्रसारण टाटा प्ले (TATA PLAY) पर चैनल नंबर 1160, एयरटेल (AIRTEL) के चैनल नंबर 368, जियो टीवी (JIO TV) पर चैनल नंबर 1169 पर देख सकते हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में संचालित डिश ऑपरेटर ग्रांड केबल पर चैनल नंबर 336, शार्कनेट पर चैनल नंबर 750 और हाथवे पर चैनल नंबर 223 के अलावा अपने स्थानीय केबल नेटवर्क पर भी देख सकते हैं.

यूट्यूब (Youtube) https://www.youtube.com/@LalluramNews/featured
फेसबुक (Facebook) https://www.facebook.com/lalluram.india
इंस्टाग्राम (Instagram) https://www.instagram.com/lalluramnews/?hl=en

कवि सम्मेलन में शामिल होने वाले कवि

इस बार कवि सम्मेलन में वीर रस के कवि डॉ हरिओम पंवार, हास्य व्यंग के कवि डॉ सुनील जोगी, डॉ सुरेंद्र दुबे, श्रृंगार रस की कवियित्री अनामिका जैन, हास्य व्यंग अनिल चौबे, गीतकार स्वयं श्रीवास्तव और रमेश विश्वहार शामिल होंगे.

आयोजन में मिल रहा इनका साथ

इस आयोजन में प्रेजेंट बाय NEWS 24 नेशनल, NEWS 24 MP-CG लल्लूराम डॉट कॉम और हीरा ग्रुप eblu है. पावर्ड बाय सिंघानिया बिल्डकॉन, शुभम के मार्ट, संभव स्टील एंड पाइप्स, रेडियो पार्टनर 94.3 माई एफएम, डिजिटल ब्रॉडकास्टर ग्रेसफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, प्रिंट मीडिया पार्टनर हरिभूमि हैं.

पावर्ड बाय रहेजा ग्रुप, अष्टविनायक रियलटिस, आरती ग्रुप और जोरा द मॉल हैं. एसोसिएटेड पार्टनर रामा वर्ल्ड, ISBM यूनिवर्सिटी, जोफ़ फ्रेस फूड, वालफोर्ट बिल्डिंग एंड होम्स और सिम्बा हैं. स्ट्रेंथ पार्टनर में सागर TMT, स्काई TMT, निर्माण TMT, रामा TMT, कामधेनु स्टील, नंदन TMT, और सार्थक TMT हैं.

आयोजन के ऑटोमोबाइल पार्टनर स्काई ऑटो मोबाइल्स, शिवनाथ मोटर्स, साईं टीवीएस, कार ड्राइक्लीन पार्टनर कार आईकोंज, ट्रैवल पार्टनर व्यास ट्रेवल्स और बैंकिंग पार्टनर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक हैं.

प्री ओंड कार पार्टनर लक्ष्मी मोटर्स, टेलीकॉम पार्टनर न्यू लक्ष्मी टेलीकॉम, डिजिटल पार्टनर ब्लू बेनियन, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर क्लर्क शीन शूट्स, हेल्थ पार्टनर वी केयर हॉस्पिटल, स्नेक्स पार्टनर चिंतम प्रीमियम नमकीन एंड स्वीट्स, सपोर्टेड बाय में मुसाफिर पान मसाला, माया एग्री इंपेक्स, बार्बरीक वुड, वाचन, तारवानी डिटर्जेंट, पारख ज्वेलर्स और मोर हॉस्पिटल्स है.