अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला बैतूल जिले का है जहां सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक घायल है। तीनों युवक भतीजे का जन्मदिन मनाने जा रहे थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

दरअसल बैतूल जिले में भोपाल नागपुर नेशनल हाईवे पर खड़े कंटेनर से बाइक सवार टकरा गए। घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक इटारसी से अपने गांव ढ़ोढ़रा मोहार भतीजे का जन्मदिन मनाने आ रहे थे। इसी दौरान हाइवे पर शाहपुर थाना क्षेत्र में डांडीवाडा गांव के पास सड़क पर खड़े कंटेनर में बाइक सहित तीनों युवक टकरा गए। घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही जन्मदिन की खुशियां मना रहे परिजनों में मातम छा गया। एक बार फिर यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर दो युवकों ने अपनी जान गंवा दी।

सड़क दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद: बेटी के साथ सड़क पार कर रही मां को मारी टक्कर, पुलिस ने

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m