चंडीगढ़ : चंडीगढ़ से माता वैष्णो देवी का दर्शन करने वाले भक्तों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। अब उन्हें बहुत सुविधाजनक सफर करने को मिलने वाला है। रेलवे विभाग भारत दर्शन ट्रेन की शुरुआत कर रहा है जो चंडीगढ़ से वैष्णो देवी तक भक्तों को बहुत सुविधा के साथ पहुंचने वाली है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आई.आर.सी.टी.सी.) चंडीगढ़ और आसपास के लोगों को हर हफ्ते अब वैष्णों माता के दर्शन कराएगा।
आई.आर.सी. टी.सी. ने चंडीगढ़ से वैष्णो देवी मंदिर का दर्शन के लिए स्पैशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। यह ट्रेन वीकली होगी और हर शुक्रवार को चंडीगढ़ से चलेगी। खास बात यह है कि इस ट्रेन में कई पैकेज हैं सफर को सुविधाजन बना देंगे।
यह ट्रेन चंडीगढ़ से 20 दिसम्बर से हर शुक्रवार रात 10.05 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह कटरा पंहुच जाएगी। कटरा पंहुचने पर वैष्णो देवी के दर्शन के साथ ही यात्रियों को श्रीनगर रेललाइन पर बने चिनाब ब्रिज भी घुमाने ले जाएगें। इस पूरे पैकेज में 3 रातें व 4 दिन शामिल है। इस स्पेशल टूर पैकेज के लिए आई.आर.सी.टी.सी. ने ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए पैसेंजर आई. आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट से टिकट बुक करवा सकते है। आफलाइन बुकिंग के लिए यात्री आई.आर.सी.सी.टी. के सैक्टर 34 स्थित | ऑफिस जाकर टिकट खरीद सकते हैं।
यह होगी सुविधा
भारत दर्शन ट्रेन में यह रहेंगी सुविधाएं
भारत दर्शन ट्रेन में थर्ड ए.सी. का कन्फर्म टिकट मिलेगा।
सफर के दौरान खाने, ठहरने का खर्च भी टिकट में शामिल है।
यात्रा के दौरान बाकी जगहों पर घूमने की सुविधा फ्री रहेगी।
यात्रा के दौरान छोटे स्टेशनों पर रुकने, चढ़ने, उतरने की सुविधा रहेगी।
हरकोच में एक सिक्योरिटी गार्ड रहेगा।
एल.टी.सी. क्लेम के लिए रेलवे यात्रा खत्म होने के बाद एल.टी.सी. सर्टिफिकेट मिलेगा।
यात्री यात्रा के बदले एल.टी.ए. क्लेम कर सकते हैं।

पैकेज में ठहरने से लेकर घूमने का इंतजाम
ठहरने से लेकर नाश्ता, दोपहर और रात के भोजन की व्यवस्था इस पैकेज टूर में यात्रियों को ठहरने से लेकर रोज सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन आई, आर.सी.टी.सी ही उपलब्ध करवाएगा। कटरा में घूमने फिरने की व्यवस्था भी आई.आर.सी.टी.सी. की ही होगी।
टिकट शुल्क के अलावा आई.आर.सी.टी.सी.पैसेंजर से किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क वसूल नहीं करेगा। आई.आर.सी.टी.सी. ने दो कैटेगरी में बनाए है पैकेज आई.आर.सी.टी.सी ने इस ट्रेन में दो पैकेज रखे हैं। इस ट्रेन में थर्ड ए.सी. और स्लिपर कोच ही रखे गए है। थर्ड ए.सी. में सफर करने वाले हर यात्री को 14335 रुपए और स्लीपर कोच में सफर करने वालो को 11535 रूपए देने होगें। आई.आर.सी.टी.सी. ने इस पैकेज टूर में एक परिवार से दो या तीन लोगो के सफर करने पर किराए में छूट यानी कमी का प्रावधान भी रखा हुआ है।
- मिट्टी में मिला खजाना! खबर फैलते ही दफन 500 साल पुराने सिक्के लूटने उमड़ पड़ा गांव, मोबाइल की लाइट में खोद दी जमीन
- Uttarakhand Cabinet Decision: हरित हाइड्रोजन नीति को मिला ‘ग्रीन सिग्नल’, रक्षा मंत्रालय को लीज पर एडवांस लैंडिंग ग्राउंड देगी सरकार, स्वास्थ्य विभाग में नई सेवा नियमावली को मंजूरी
- CM डॉ. मोहन ने ‘गोदान’ का ट्रेलर किया लॉन्च: गौमाता पर बनी है फिल्म, कहा- गोपालकों को सरकार की ओर से दिया जा रहा है पूर्ण प्रोत्साहन
- Today’s Top News : सीएम साय ने छत्तीसगढ़ पुलिस के रजत जयंती पदक का किया अनावरण, गेवरा–पेंड्रा रेल लाइन से करोड़ों रुपये का लोहा पार, रायपुर एयरपोर्ट पर Cocaine के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार, कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से सौम्या-रानू समेत इन आरोपियों को मिली रेगुलर जमानत, बिजली विभाग का असिस्टेंट इंजीनियर 50,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- धार में बड़ा हादसा: खेलने के दौरान लोहे के पाइप के नीचे दबने से 4 बच्चे घायल, अस्पताल में भर्ती


