तालचेर : ओडिशा के अनुगुल जिले में बुधवार सुबह नशे में धुत एक युवक ने टावर पर चढ़कर ड्रामा किया। घटना तालचेर के कनिहा ब्लॉक के रंगबेड़ा गांव की है, जहां युवक ने टावर से कूदने की कोशिश की। युवक की पहचान रंगबेड़ा गांव के श्रीकांत देहुरी के रूप में हुई है।

युवक के इस ड्रामा की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इसके बाद पुलिस ने युवक को नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।

करीब 4 घंटे तक चले ड्रामा के बाद एनटीपीसी पुलिस और कनिहा दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह युवक को समझाकर टावर से नीचे उतारा। युवक ने जैसे ही टावर के ऊपर से ड्रामा किया, लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।