भुवनेश्वर : उद्योग मंत्री ने आज ‘उत्कर्ष ओडिशा- मेक इन ओडिशा 2025’ के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 और 29 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले ‘मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन करने वाले हैं।
रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 28 जनवरी को उद्घाटन समारोह के दौरान कॉन्क्लेव का उद्घाटन करने वाले हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उन्हें इसके लिए आमंत्रित किया है।
मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव एक आयोजन नहीं, बल्कि एक आंदोलन होगा। कॉन्क्लेव समृद्ध ओडिशा के निर्माण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस आयोजन में 500 विदेशी निवेशकों सहित 50,000 निवेशक भाग लेंगे। उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वैन ने भुवनेश्वर में मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च करते हुए यह बात कही।
मेक इन ओडिशा वेबसाइट को राज्य के सभी उद्योग संघों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में लॉन्च किया गया है।वेबसाइट में मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव में भाग लेने और विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के लिए पंजीकरण प्रणाली सहित सम्मेलन से संबंधित सभी जानकारी शामिल है।
वेबसाइट पर पंजीकरण करने के बाद निवेशक और प्रतिभागी QR code को स्कैन करके ओडिशा से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ओडिशा में नई सरकार के सत्ता में आने के बाद से राज्य को अब तक रोड शो के जरिए 1.80 लाख करोड़ रुपये का निवेश मिला है।
- ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 5.0’: राजधानी के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में शुरू हुई कवियों की महफिल, एक ‘Click’ में यहां देखें LIVE
- देसी टॉक कवि सम्मेलन 5.0: हास्य व्यंग के कवि डॉ सुनील जोगी की कविताओं से शुरू हुई कवियों की महफिल, हंसी के ठहाकों से गूंजा इंडोर स्टेडियम, देखें LIVE…
- मंडी में हम्मालों का हंगामा: हम्माली बढ़ाने को लेकर अड़े, मौके पर मौजूद पुलिस बल
- दो बच्चों के पिता ने तीन बच्चे की मां से किया प्रेम विवाह, पति ने कराई दोनों की शादी, इलाके में हो रही चर्चा
- बक्सर में शहर के बीचोबीच जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, लेन-देन में कई जगह फंसे हुए थे पैसे