भुवनेश्वर : उद्योग मंत्री ने आज ‘उत्कर्ष ओडिशा- मेक इन ओडिशा 2025’ के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 और 29 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले ‘मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन करने वाले हैं।
रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 28 जनवरी को उद्घाटन समारोह के दौरान कॉन्क्लेव का उद्घाटन करने वाले हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उन्हें इसके लिए आमंत्रित किया है।
मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव एक आयोजन नहीं, बल्कि एक आंदोलन होगा। कॉन्क्लेव समृद्ध ओडिशा के निर्माण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस आयोजन में 500 विदेशी निवेशकों सहित 50,000 निवेशक भाग लेंगे। उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वैन ने भुवनेश्वर में मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च करते हुए यह बात कही।
मेक इन ओडिशा वेबसाइट को राज्य के सभी उद्योग संघों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में लॉन्च किया गया है।वेबसाइट में मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव में भाग लेने और विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के लिए पंजीकरण प्रणाली सहित सम्मेलन से संबंधित सभी जानकारी शामिल है।

वेबसाइट पर पंजीकरण करने के बाद निवेशक और प्रतिभागी QR code को स्कैन करके ओडिशा से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ओडिशा में नई सरकार के सत्ता में आने के बाद से राज्य को अब तक रोड शो के जरिए 1.80 लाख करोड़ रुपये का निवेश मिला है।
- घर पर सत्यनारायण कथा है, अफसर-कर्मचारी मौजूद रहें… PWD चीफ इंजीनियर का अजब-गजब नोटशीट वायरल, ‘महाप्रसाद’ लेने बुलाया घर
- Nepal Protest Live: नेपाल में हालात बेकाबू, संसद में घुसे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने की फायरिंग, 10 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा घायल, सोशल मीडिया बैन-भ्रष्टाचार के खिलाफ हजारों युवाओं का काठमांडू में प्रदर्शन जारी
- नरसिंहपुर में किसानों का अनोखा प्रदर्शन: कलेक्टर परिसर में गधों से की प्रार्थना, कहा- प्रशासन तो नहीं सुन रहा…
- मैं उत्तराखंड का बर्बाद कृषक… हरीश रावत बने किसानों की आवाज, सीएम से कहा- ऋण माफी, ब्याज मुक्त ऋण जैसी घोषणाएं करिए ताकि मैं जीने की कुछ हिम्मत बांध सकूं
- Bihar Crime: पटना में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी