Beetroot Lip Balm: ठंड के मौसम में हमें अपने हेल्थ, अपनी स्किन, अपने हेयर का ख़ास ध्यान रखना होता है. इस मौसम में Body का ठीक से ख्याल न रखा जाए तो बहुत दिक्कत होती है. ठंड के मौसम में शुष्क और ठंडी हवा के करना हमारे होंठ भी बहुत ज़्यादा प्रभावित होते हैं. क्योंकि होंठों की स्किन बहुत ज़्यादा पतली भी होती है.ऐसे में होंठों पर लिपबाम लगाना बहुत जरूरी होता है. हर थोड़ी थोड़ी देर में लिप्स को मोश्चराइज़ करना जरूरी हो जाता है.

बाजार में वैसे तो कई तरह के लिप बाम आसानी से मिल जाते हैं पर अधिकतर वो कैमिकल वाले ही होते है.इसलिए आप चाहें तो घर और ही नेचुरल लिप बाम तैयार कर सकते हैं.आज हम आपको चुकंदर से लिप बाम बनाने का तरीका बतायेंगे.इसे लगाने से आपके होंठ फटेंगे नहीं और साथ ही नेचुरल गुलाबी रंग के भी दिखेंगे.तो चलिए जानते हैं चुकंदर लिप बाम बनाने का तरीका.

सामग्री और बनाने का तरीका

चुकंदर लिप नाम बनाने में लिए आपको दो चुकंदर, दो बड़े चम्मच नारियल तेल,एक चम्मच शिया बटर और एक विटामिन ई कैप्सूल लगेगा.

लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को ब्लेंडर में डाल कर पीस लें.इसके बाद इसे एक बाउल में निकाल के गैस में रखकर पकाएँ. अब इसमें नारियल तेल,शिया बटर और विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे तो आंच बंद कर लें और इसे ठंडा करके शीशी में भरकर रखें. इस तरह से तैयार है आपका लिप बाम.

Beetroot Lip Balm: ये लिप बाम भी बना सकते हैं 

1-चुकुंदर से और भी कई तरह से लिप बाम तैयार किया जा सकता है.चुकुंदर को घिसकर इसके रस को अलग कर लें.अब इस रस में एक चम्मच घी मिलाएं और किसी कंटेनर में भरकर रख लें.इस कंटेनर को फ्रिज में जमाने रखें.बस तैयार है घी और चुकुंदर का लिप बाम.इस लिप बाम से होंठों का रूखापन दूर हो जाता है.

2-गुलाब के एसेंस, बिजवेक्स और नारियल के तेल में चुकंदर का रस मिलाकर भी लिप बाम तैयार किया जा सकता है.इस लिप बाम से होंठों के कटने-फटने की दिक्कत भी दूर हो जाती है.इससे होंठों को एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी मिलते हैं और साथ ही फायदेमंद फैटी एसिड्स भी.