कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गाय भगाने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पड़ोसी थाने पहुंचे और राजीनामा कर वापस लौट आए। लेकिन विवाद यही नहीं थमा, इसके बाद एक पड़ोसी ने अपने बेटों और भतीजे के साथ मिलकर दूसरे पड़ोसी के घर के बाहर फायरिंग कर दी। गोलीबारी की घटना का वीडियो फरियादी पक्ष ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। फरियादी की शिकायत और वीडियो के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र कुंज विहार फेस 2 के रहने वाले बृजेश शर्मा ने थाना पहुंचकर शिकायत कर बताया कि उनके पड़ोस में पुष्पराज तोमर का परिवार रहता है। दोपहर के समय उनके यहां पाला गाय का बछड़ा पुष्पराज तोमर के घर के बाहर पहुंच गया। उनकी पत्नी रंजना तोमर, बेटी दिव्या और बेटा अविनाश तोमर गाय के बछड़े को डंडा मारकर भगाने लगे।

ये भी पढ़ें: एक Love Story ऐसी भी… देवर पर दिल हार बैठी 4 बच्चों की मां, फिर पति और बड़े बेटे को छोड़कर हुई नौ दो ग्यारह, जानिए आशिकी की पूरी कहानी

इसी बात को लेकर विवाद और मारपीट हो शुरू हो गई। जिसमें उनका बेटा सुमित घायल हो गया था। इसके बाद बृजेश ने गोले का मंदिर थाना पहुंचकर शिकायत की। बातचीत के दौरान दोनों परिवारों में राजीनामा हुआ और बात वही खत्म हो गई, दोनों परिवार अपने अपने घर चले गए। लेकिन शाम के समय पड़ोसी पुष्पराज तोमर अपने दोनों बेटे अविनाश तोमर, अभिषेक तोमर और भतीजे मोनू तोमर के साथ उनके घर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे और कहा कि हमारे खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगा। जब बृजेश शर्मा ने उन्हें गाली गलौज करने के लिए मना किया और राजीनामा होने की बात कही तो अविनाश ने उनके ऊपर गोली चला दी, जिसमें वह बाल बाल बच गए।

ये भी पढ़ें: अवैध संबंध के शक में ले ली जानः महिला ने युवती को चाकू से गोद कर उतारा मौत के घाट, बीच बचाव करने आई महिला भी गंभीर

फायरिंग से घबराकर बृजेश शर्मा घर के अंदर घुसकर मेन गेट लगा लिया, गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा सुमित शर्मा बाहर निकाल, तो अभिषेक ने उसके ऊपर भी फायरिंग कर दी। जिसमें वह भी बाल बाल बच गया। गोली उनके घर की दीवारों पर जा लगी है। इस पूरी घटना का वीडियो बृजेश के बेटे ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। वहीं पुलिस ने बृजेश की शिकायत और वीडियो के आधार पर पड़ोसी पुष्पराज तोमर उनके दोनों बेटे अभिषेक और अविनाश व भतीजे मोनू तोमर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर चारों की तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m