हेमंत शर्मा, इंदौर। पाकिस्तान की नापाक एजेंसी आईएसआई के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईबी के इनपुट पर सुरक्षा एजेंसियों ने इंदौर के खजराना से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने अयान, जुनैद और कासिम को अरेस्ट किया है। 

READ MORE: अवैध संबंध के शक में ले ली जानः महिला ने युवती को चाकू से गोद कर उतारा मौत के घाट, बीच बचाव करने आई महिला भी गंभीर

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि तीनों युवक इंस्टाग्राम के ज़रिए आईएसआई से जुड़े थे। इनकी कश्मीर में जिहाद के लिए जाने की तैयारी थी। उसके पहले सुरक्षा एजेंसियों ने इंदौर पुलिस के साथ ऑपरेशन कर इन तीनों युवकों को धर दबोचा। पुलिस ने खजराना थाना क्षेत्र के अशरफी कॉलोनी से तीनों युवकों को उठाया है। आज इंदौर जिला कोर्ट में तीनों ही युवकों को पेश किया जाएगा। 

इस पूरे मामले में अभिनय विश्वकर्मा डीसीपी जोन 2 से जब लल्लूराम डॉट कॉम संपर्क करने की कोशिश तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक पुलिस और एटीएस की करवाई है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कार्रवाई की गई है और हर एक कनेक्शन की जानकारी को लेकर पूछताछ लगातार आरोपियों से की जा रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m