चंडीगढ़। गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई के पुलिस हिरासत में खरड़ के सीआईए स्टाफ थाने में हुए टीवी इंटरव्यू मामले में अब जांच को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
पुलिस अधिकारियों की जांच के लिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने जांच कमेटी का गठन किया है, जिसमें रिटायर जस्टिस राजिव रंजन रैना की अध्यक्षता में जांच की जाएगी। जांच से जुड़े हर मामले में रैना की नजर होगी और कमेटी जल्दी ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
रंजन को मिलेगी खास सिक्योरटी
इस जांच कमेटी में रहने के कारण रंजन को खास सुरक्षा भी मिलेगी। इस मामले में हाईकोर्ट ने जस्टिस रैना का नाम रिटायर जजों के पंजाब सरकार द्वारा सौंपे गए नामों में से चयनित किया है।

हाईकोर्ट ने कहा कि जस्टिस रैना पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें कड़ी सुरक्षा और जांच के लिए जरुरी संसाधन उपलब्ध करवाए जाएं।
- ‘ऐसे लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए’, दीपावली पर पूर्व सांसद RK सिंह की अपराधियों को वोट नहीं देने की अपील
- दिवाली पर पालतू जानवरों का रखें खास ख्याल, पटाखों से बचाएं अपने प्यारे पेट्स
- दीवाली पर मौत का तांडवः अज्ञात वाहन ने 3 बाइक सवार युवकों को मारी ठोकर, तीनों की उखड़ी सांसें, मंजर देख लोगों की सिहर उठी रूह
- ज्योति सिंह ने काराकाट से दाखिल किया नामांकन, करगहर सीट से दोबारा चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस उम्मीदवार संतोष मिश्रा
- जेसी मिल मजदूरों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन: ग्वालियर में कांग्रेस ने बनाई मानव श्रृंखला, ऊर्जा मंत्री तोमर को याद दिलाया चुनावी वादा