कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: यात्रियों को के सुविधा को बढ़ाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा आज 45 नई डीलक्स बसों का शुभारंभ किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया. यह बस दरभंगा, सासाराम, कैमूर, झारखंड और दिल्ली के लिए भी चलाया जाएगा.

बता दें कि इन बसों में एक दर्जन वोल्वो बस भी हैं, जो झारखंड के रांची जमशेदपुर के लिए चलेगी. इसके अलावा दिल्ली के लिए भी दो बस चलेगी और चार बस गाजियाबाद तक जाएगी.

परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कही ये बात

बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि, बिहार में आवागमन की सुविधा अच्छी हो इसको लेकर परिवहन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. बिहार से जुड़े हुए जितने भी प्रदेश हैं, सब से हमारा आवागमन सुविधा अच्छा रहे यानी झारखंड से उत्तर प्रदेश से आवागमन सुगम हो इसको लेकर ही परिवहन विभाग का प्रयास जारी है.

उन्होंने कहा कि, आज उत्तर प्रदेश दिल्ली और झारखंड के लिए भी वोल्वो बस सेवा की शुरुआत की गई है. एक दर्जन बस झारखंड उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए चलाए जाएंगे, जिससे लोगों के को आवागमन में किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं होगी. इस मौके पर सीएम नीतीश के अलावा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और राज्य की परिवहन मंत्री शीला मंडल मौजूद रहीं.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: खेत में काम करने गई महिला के साथ चार युवकों ने किया गैंगरेप, एक आरोपी की हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस