कुंदन कुमार, पटना. Bandra-Patna Express: दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे-स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 22972 पटना बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई, जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रिओ से लेकर अधिकारियो में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में फायरब्रिगेड कर्मीयो को सूचना दी गईऔर ट्रेन को डुमराँव रेलवे स्टेशन पर रोका गया.

स्टेशन पर सभी यात्रिओ को सुरक्षित बाहर निकालने के साथ ही 13 सदस्यीय फायरब्रिगेड कर्मीयो की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.तीन घण्टे बाद ट्रेन के एलएचबी कोंच को डुमराव रेलवे स्टेशन पर ही छोड़कर ट्रेन को अधिकारियो ने आगे रवाना किया. इस दौरान यात्रियों के चेहरे पर दहशत साफ दिखाई दे रहा था.

जनरल बोगी के निचले हिस्से में लगी थी आग

जानकारी के अनुसार पटना बांद्रा-पटना सुरफास्ट ट्रेन बक्सर जिले के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से रात्रि 1 बजकर 2 मिनट पर गुजर रही थी. इसी दौरान स्टेशन पर मौजूद रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रेन की जनरल बोगी के निचले हिस्से से आग की लफ्टे निकलते देख रेलवे कंट्रोल रूम को सूचित करने के साथ ही, फायरब्रिगेड कर्मीयो को सूचना दी, जिसके 6 मिनट बाद ट्रेन को अगले रेलवे स्टेशन डुमराँव में खड़ा किया गया. जंहा दमकल कर्मीयो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तीन घण्टे बाद ट्रेन को डुमरांव से बांद्रा के लिए रवाना किया गया.

फायर ब्रिगेड अधिकारी ने कही ये बात

घटना की जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि, ट्रेन की एलएचबी कोंच में पहिया और एक्सल के बीच आग लगी थी, जिसे बुझाने के लिए पानी का इस्तेमाल करने से रेलवे के अधिकारियों ने मना कर दिया, जिससे कि चक्का और कूलेंट जाम न हो, जिसके बाद फायरब्रिगेड कर्मीयो ने एक्सटयून्सर सिलेंडर का इस्तेमाल कर पहले बाहर से और चक्के के अंदर जाकर आग पर काबू पाया. ट्रेन के जिस बोगी में आग लगी थी, उसे यही काटकर अन्य ट्रेन को तीन घण्टे बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया.

हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना प्राप्त नही हुई हैं. यह घटना यात्रियों के लिए एक बड़ा झटका था लेकिन अधिकारियों की त्वरित कार्यवाही से बड़ा हादसा टल गया.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश ने राज्य को दिया 45 नई डीलक्स बसों का तोहफा, अलग-अलग शहरों से दिल्ली और झारखंड के लिए भी चलेंगी बसें