लखनऊ। स्पीकर सतीश महाना ने यूपी विधान सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी है। सदन में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के सत्रावसान की घोषणा की। यूपी विधानसभा में यह पहला मौका है जब अनुपूरक बजट पर सीएम योगी आदित्यनाथ के वक्तव्य के बिना ही सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

READ MORE : बुरे फंसे सनी और बॉबी! गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

सीएम योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 3:00 बजे विधानसभा में अपना वक्तव्य देने वाले थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ 2025 को लेकर सदन में लंबी चर्चा करने वाले थे। इस दौरान वे महाकुंभ में क्या-क्या व्यवस्थाएं की जा रही है और यह कितना दिव्य और भव्य होगा इसकी जानकारी विधायकों को देने वाले थे लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते ऐसा नहीं हो सका।

READ MORE : सऊदी अरब में कैद मेरठ के जैद की फांसी टली, सजा को 15 साल की कैद में बदला

सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष ने संभल और अन्य मुद्दों पर हंगामा किया। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरने की कोशिश की। तीसरे दिन सपा विधायक अतुल प्रधान को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

READ MORE : बेटी के ससुर की बात सुनकर सन्न रह गया पिता, ससुराल जाकर देखा तो उड़ गए होश, जानें पूरा मामला

सत्र से पहले अखिलेश ने बुलाई थी बैठक

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा सत्र शुरु होने से पहले आज सुबह 9.30 बजे इमरजेंसी बैठक बुलाई थी। इस बैठक में समाजवादी पार्टी के सभी विधायक पहुंचे थे। सपा प्रमुख ने इस दौरान विधायकों को अहम निर्देश दिए थे। अखिलेश यादव ने सदन की कार्यवाही खत्म करने को लेकर कहा कि हमारे विधायक जनहित से जुड़े मुद्दे लेकर विधानसभा पहुंचे थे। विपक्ष ने सत्ता पक्ष से कई अहम सवाल पूछने के प्रयास किए लेकिन वे जवाब ही देना नहीं चाहते है।