संभल. सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में दर्ज एफआईआर के बाद अब उनके खिलाफ बिजली विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. बिजली विभाग ने सपा सांसद के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया है. भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बिजली विभाग ने कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है.

बिजली चेकिंग के दौरान सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के पिता पर बिजली विभाग के जेई विवेक गंगल को धमकी देने का आरोप लगा है. सपा सांसद पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद अब उनके पिता पर भी केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. जेई ने थाना नखासा में तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. एसपी, एएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : ना नौकरी मिलेगी, ना कोई काम करने लायक रहेगा… बिजली चोरी पर भड़के एसपी, बोले- कर्मचारियों को कुछ बोला तो खैर नहीं, Video वायरल

मामले को लेकर सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के पिता ने बिजली चोरी के आरोपों पर यूपी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री के एजेंडे पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. बिना किसी जांच के ही बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करना गलत है.

सोलार पैनल की वजह से कम आता है बिल

उन्होंने दावा किया कि उनके घर में 10 किलोवाट का सोलर पैनल लगा हुआ है. जिससे बिजली का बिल कम आता है. सपा सांसद के पिता ने इसे रामपुर में आजम खान पर हुई कार्रवाई जैसा एजेंडा बताते हुए कहा ‘रामपुर में प्रशासन ने झूठी कार्रवाई की थी. क्या आजम खान अंडा चोर या मुर्गी चोर थे? ये सब प्रशासन का खेल है. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ के इशारे पर यह सब हो रहा है और मीडिया भी उनका साथ दे रही है.

इसे भी पढ़ें : संभल डीएम और एसपी की बड़ी कार्रवाई, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में मारा छापा

ना वीजा मिलेगा ना नौकरी- एसपी

बता दें कि कुछ दिन पहले संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई बिजली चोरी की शिकायत के मामले में दीपा सराय मोहल्ले पहुंचे थे. जो कि सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर का इलाका है. यहां से लगातार बिजली चोरी की शिकायत आती रहती है. इस दौरान एसपी ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि बिजली अधिकारियों से बदसलूकी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. जो लोग बिजली चोरी करेंगे और सरकार को चूना लगाएंगे उन पर गैंगस्टर एक्ट लगाएंगे. बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों का ना वीजा बनेगा और ना ही नौकरी मिलेगी.

बिजली कर्मचारियों को कुछ कहा तो खैर नहीं- एसपी

एसपी ने ये भी कहा था कि सभी लोग अपना बिजली का कनेक्शन लेकर मीटर लगवाएं. अगर कोई बगैर मीटर के बिजली चोरी करते पकड़ा गया तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा. एसपी ने बिजली चोरों के लिए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति ने बिजली विभाग के किसी भी कर्मचारी को कुछ भी बोला तो उसकी खैर नहीं है. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.