पंजाब में पुलिस थाने में लगातार धमाके की खबर सामने आ रही है। 26 दिन में 5 धमाके हो चुके है और इस बीच आज 6वां हमला गुरदासपुर के सरहदी कस्बा कलानौर थाने की चौकी बक्शीवाल में होने की खबर सामने आई है। इस खबर के सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गुरदासपुर के सरहदी कस्बा कलानौर थाने की चौकी बक्शीवाल में ग्रेनेड के साथ हमला किया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है। जब धमाका हुआ जब चौकी में कई लोग थे। इस धमाके के होने के बाद आसपास के लोग भी सकते में आ गए हैं, आखिर एक बाद एक चौकियों में होते धमाके पुलिस विभाग के साथ साथ लोगों के मन में भी बड़ा सवाल खड़े कर रहे हैं।

जांच में जुटी पुलिस
हमले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। सामने आई जानकारी की मानें तो ग्रेनेड एक ऑटो में से फेंका गया था। पुलिस ने उस ऑटो को कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस ने 1 बम बरामद कर लिया है इस बम को उन्होंने अजनाला के थाने से बरामद किया था।
- एमपी वालों हो जाएं सावधान! तेजी से गिर रहा रात का तापमान, अगले 3 दिनों तक मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
- Bihar Weather : पश्चिमी हवाओं के कारण प्रदेश के 14 जिलों में गिरा तापमान, कुछ दिनों तक ऐसी ही बनी रहेगी स्थिति, बढ़ेगी ठंड
- मथुरा पहुंची धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा : घुसपैठियों पर साधा निशाना, मुसलमानों से अपील कर कहा- युवाओं को आतंकवादी डॉक्टर नहीं, अब्दुल कलाम जैसा बनाना चाहिए
- Delhi Morning News Brief: नरेला शराब मिलावट कांड के बाद दिल्ली सरकार सख्त; दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई फील्ड फोर्स; दिल्ली हाईकोर्ट ने भीख मांगने वाले और निराश्रित बच्चों की शिक्षा पर जताई कड़ी चिंता; दिल्ली में जनगणना की तैयारियाँ शुरू
- MP Morning News: CM डॉ मोहन इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, ग्वालियर जाएंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष, पंचायत सचिव भर्ती में CPCT परीक्षा अनिवार्य, भोपाल मेट्रो का निरीक्षण पूरा, राजधानी में केरला फेस्ट-शलाका प्रदर्शनी और म्यूजिकल इवेंट
