पंजाब में पुलिस थाने में लगातार धमाके की खबर सामने आ रही है। 26 दिन में 5 धमाके हो चुके है और इस बीच आज 6वां हमला गुरदासपुर के सरहदी कस्बा कलानौर थाने की चौकी बक्शीवाल में होने की खबर सामने आई है। इस खबर के सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गुरदासपुर के सरहदी कस्बा कलानौर थाने की चौकी बक्शीवाल में ग्रेनेड के साथ हमला किया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है। जब धमाका हुआ जब चौकी में कई लोग थे। इस धमाके के होने के बाद आसपास के लोग भी सकते में आ गए हैं, आखिर एक बाद एक चौकियों में होते धमाके पुलिस विभाग के साथ साथ लोगों के मन में भी बड़ा सवाल खड़े कर रहे हैं।

जांच में जुटी पुलिस
हमले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। सामने आई जानकारी की मानें तो ग्रेनेड एक ऑटो में से फेंका गया था। पुलिस ने उस ऑटो को कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस ने 1 बम बरामद कर लिया है इस बम को उन्होंने अजनाला के थाने से बरामद किया था।
- कर्रेगुट्टा पर निर्णायक कार्रवाई के बाद रणनीति के मोर्चे पर जुटे मुख्यमंत्री साय, बीजापुर-दंतेवाड़ा में जवानों के साथ बनाएंगे आगे की योजना
- विजय शाह की बर्खास्तगी को लेकर उमा भारती ने फिर उठाये सवाल: X पर लिखा- उनकी बर्खास्तगी में असमंजस आश्चर्य का विषय है
- रेत माफियाओं के हौसले बुलंद: आरक्षक की हत्या के बाद अब पटवारी और पत्रकार पर जानलेवा हमला, 8 गिरफ्तार…
- Delhi Pollution: धूल-धूल हुआ दिल्ली का आसमान, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण
- Tej Pratap Yadav Maldives : मालदीव जाने के लिए कोर्ट से क्यों लेनी पड़ी तेज प्रताप यादव को अनुमति?