पंजाब में पुलिस थाने में लगातार धमाके की खबर सामने आ रही है। 26 दिन में 5 धमाके हो चुके है और इस बीच आज 6वां हमला गुरदासपुर के सरहदी कस्बा कलानौर थाने की चौकी बक्शीवाल में होने की खबर सामने आई है। इस खबर के सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गुरदासपुर के सरहदी कस्बा कलानौर थाने की चौकी बक्शीवाल में ग्रेनेड के साथ हमला किया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है। जब धमाका हुआ जब चौकी में कई लोग थे। इस धमाके के होने के बाद आसपास के लोग भी सकते में आ गए हैं, आखिर एक बाद एक चौकियों में होते धमाके पुलिस विभाग के साथ साथ लोगों के मन में भी बड़ा सवाल खड़े कर रहे हैं।

जांच में जुटी पुलिस
हमले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। सामने आई जानकारी की मानें तो ग्रेनेड एक ऑटो में से फेंका गया था। पुलिस ने उस ऑटो को कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस ने 1 बम बरामद कर लिया है इस बम को उन्होंने अजनाला के थाने से बरामद किया था।
- चोरों का आतंक! करोड़ों रुपये का लोहा किया पार : गेवरा–पेंड्रा रेल लाइन पर ग्रहण लगा रहे कबाड़ माफिया, ASP ने कहा- शिकायत मिली करेंगे कार्रवाई
- शमशाबाद में गोवंश की हत्या का मामला: गाय का सिर काटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश में पुलिस
- पूर्णिया पहुंचे मंत्री दिलीप जायसवाल, भाजपा कार्यालय में विकसित भारत अभियान के कार्यक्रम में हुए शामिल, वीबीजी राम जी योजना की दी जानकारी
- CM माझी ने राउरकेला में किया 25वें एंटरप्राइज ओडिशा में OMC पवेलियन का उद्घाटन
- यात्रियों को राहत : अमृतसर-जालंधर रूट पर मरम्मत कार्य टला, कैंसिल-डायवर्ट ट्रेनें बहाल, 29 से 31 जनवरी तक नहीं लगेगा ट्रैफिक ब्लॉक

