Sriganganagar Crime News: श्रीगंगानगर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा पर बुधवार देर रात हुए जानलेवा हमले में उसकी मौत हो गई। बीकानेर में इलाज के दौरान कुलजीत ने दम तोड़ दिया। हमलावरों ने कुलजीत पर तलवार, रॉड और लाठियों से ताबड़तोड़ वार किए। इस हमले में उसके हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे। हमला इतना बर्बर था कि हमलावरों ने घायल कुलजीत के मुंह में पिस्तौल ठूंस दी और मारपीट के बाद उस पर पेशाब भी किया।

गैंगवार की आशंका
हमले के पीछे गैंगवार का शक जताया जा रहा है। कुलजीत राणा पर हमला करने वाले हमलावरों के विरोधी गैंग से जुड़े होने की संभावना है। घटना श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना इलाके के ट्रक यूनियन पुलिया के पास की है।
SP की निगरानी में कार्रवाई
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है। हमलावरों को चिह्नित कर लिया गया है, और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।
बर्बरता का वीडियो वायरल
इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में करीब आधा दर्जन हमलावर कुलजीत को घेरकर तलवार और रॉड से मारते हुए दिख रहे हैं। मारपीट के बाद एक हमलावर घायल कुलजीत के मुंह पर पेशाब करते हुए भी नजर आ रहा है।
कुलजीत पर थे 10 से अधिक केस
हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा पर श्रीगंगानगर के विभिन्न थानों में लूट, डकैती और जानलेवा हमलों सहित 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।
भाई ने नामजद किया 9 आरोपियों को
कुलजीत राणा के भाई गुरुराज वर्धन सिंह ने गुरजीत सिंह, नवजोत सिंह, बबू बाठ, जंटा निहंग, जश्नप्रीत सिंह, हमजोत सिंह, जश्न बराड़, और आकाश सहित अन्य पर हमले का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें ये खबरें
- बस ओनर फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने मंत्री केदार कश्यप से की भेंट, परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर दी शुभकामनाएं
- ‘MLC चुनाव अलग-अलग लड़ना इनकी असलियत…’, डिप्टी सीएम पाठक ने इंडिया गठबंधन पर बोला हमला, कहा- ये लोग केवल…
- निजी अस्पताल की लापरवाही से युवती की गई जान: बिजली जाने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद, मरीज ने तोड़ा दम, परिजन बोले- मौत के बाद भी मंगवाते रहे दवाइयां
- उज्जैन में Global Spiritual Conclave: रूहmantic में भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों के महत्व और संरक्षण पर होगी चर्चा, महाकालेश्वर और श्री काल भैरव मंदिरों के दर्शन के साथ होगा समापन
- खास बातचीत : छत्तीसगढ़ में पर्यटन और संस्कृति को मिलेगी नई रफ्तार, मंत्री राजेश अग्रवाल बोले- अब कलाकारों को कार्यक्रम और भुगतान के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा