Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। सुबह करीब 5:30 बजे दो ट्रकों की टक्कर के बाद भयंकर आग लग गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। इस हादसे में 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

सीएम भजनलाल ने की मुलाकात
घायलों से मिलने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद SMS अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इलाज में किसी प्रकार की कमी न होने दी जाए। मुख्यमंत्री ने इस घटना को लेकर गहरा दुख प्रकट किया और अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा:
जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. घटना की सूचना मिलते ही SMS अस्पताल जाकर डॉक्टरों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया. प्रशासन का बचाव कार्य निरंतर जारी है. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
40 गाड़ियों में लगी आग
जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि हादसे में लगभग 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन 1-2 गाड़ियों में लगी आग को बुझाने का काम अभी जारी है। जयपुर-अजमेर हाईवे पर यातायात को फिलहाल रोक दिया गया है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा एक केमिकल से भरे ट्रक की टक्कर से हुआ।
दो सवारी बसें भी हादसे का शिकार
भांकरोटा थाने के एसएचओ मनीष गुप्ता के अनुसार, यह हादसा एक पेट्रोल पंप के सामने हुआ। मौके पर दमकल की 22 गाड़ियां और 5 एंबुलेंस तैनात की गईं। सिविल डिफेंस की टीमें भी राहत कार्य में जुटी हैं। हादसे में दो सवारी बसें भी चपेट में आ गईं। सिविल डिफेंस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को बचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
पढ़ें ये खबरें
- बस ओनर फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने मंत्री केदार कश्यप से की भेंट, परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर दी शुभकामनाएं
- ‘MLC चुनाव अलग-अलग लड़ना इनकी असलियत…’, डिप्टी सीएम पाठक ने इंडिया गठबंधन पर बोला हमला, कहा- ये लोग केवल…
- निजी अस्पताल की लापरवाही से युवती की गई जान: बिजली जाने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद, मरीज ने तोड़ा दम, परिजन बोले- मौत के बाद भी मंगवाते रहे दवाइयां
- उज्जैन में Global Spiritual Conclave: रूहmantic में भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों के महत्व और संरक्षण पर होगी चर्चा, महाकालेश्वर और श्री काल भैरव मंदिरों के दर्शन के साथ होगा समापन
- खास बातचीत : छत्तीसगढ़ में पर्यटन और संस्कृति को मिलेगी नई रफ्तार, मंत्री राजेश अग्रवाल बोले- अब कलाकारों को कार्यक्रम और भुगतान के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा