संभल। सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में FIR होने के बाद अब उनके खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। बिजली विभाग ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर 1 करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसकी पुष्टि विद्युत विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने की है।

इस मामले में बिजली अधिकारी ने बताया कि सपा सांसद मीटर बायपास करके लगातार बिजली की चोरी कर रहे थे। जिसके खिलाफ बिजली विभाग दोबारा उनके घर पहुंची और सपा सांसद के घर में लगे स्मार्ट मीटर की रीडिंग ली। इस दौरान पता चला कि सपा सांसद के घर 16 किलोवाट से अधिक बिजली की खपत हो रही है जबकि उनके घर पर 2-2 किलोवाट के दो बिजली कनेक्शन है। जिसके बाद उन पर 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया गया।

READ MORE : सीएम योगी का अयोध्या दौरा आज : पंच नारायण महायज्ञ में होंगे शामिल, मंदिर परिसर के निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण

बता दें कि कुछ दिन पहले संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई बिजली चोरी की शिकायत के मामले में दीपा सराय मोहल्ले पहुंचे थे। जो कि सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर का इलाका है। यहां से लगातार बिजली चोरी की शिकायत आती रहती है। इस दौरान एसपी ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि बिजली अधिकारियों से बदसलूकी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जो लोग बिजली चोरी करेंगे और सरकार को चूना लगाएंगे उन पर गैंगस्टर एक्ट लगाएंगे।