आदित्य मिश्र, अमेठी। यूपी के अमेठी जिले के तिलोई तहसील के बतिया गांव में लोन वसूली के दौरान तहसीलदार अभिषेक यादव और उनकी टीम की कथित दबंगई का मामला सामने आया है। आरोप है कि लोन रिकवरी के दौरान राजस्व कर्मियों और पुलिस ने बकायेदार रेहान लंबरदार और उनके बेटे को लाठी-डंडों और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे तहसील प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बकाया राशि को लेकर दोनों पक्षों में हुई थी बहस

यह पूरा मामला अमेठी जिले के तिलोई तहसील के अंतर्गत आने वाले बतिया गांव का है। जहां, रेहान लंबरदार ने ईंट भट्ठा चलाने के लिए 36 लाख रुपए का लोन लिया था। भट्ठा बंद होने के बाद रेहान ने सेटलमेंट के लिए मामला सेल टैक्स डिपार्टमेंट में दायर किया था। एक सप्ताह पहले तहसीलदार अभिषेक यादव अपनी टीम और पुलिस बल के साथ रेहान के घर पहुंचे। बकाया राशि को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। आरोप है कि इस दौरान संग्रह अमीन और पुलिसकर्मियों ने रेहान और उनके बेटे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने रेहान के बेटे को घसीटते हुए तहसीलदार की गाड़ी में बैठाकर वहां से ले जाने का भी प्रयास किया।

तहसीलदार अभिषेक यादव ने दी सफाई

तहसीलदार अभिषेक यादव ने सफाई देते हुए कहा कि यह मामला पुराना है। टीम बकाया वसूली के लिए गई थी, लेकिन बकायेदार और उनके परिवार ने टीम से अभद्रता की। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में प्रधान चुनाव की रंजिश के कारण कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है। तहसीलदार ने दावा किया कि कोई अनावश्यक हिंसा नहीं हुई है और टीम ने अपने अधिकारों के तहत ही कार्रवाई की।

देखें वीडियो :-