पंजाब में लगातार हो रहे ग्रेनेड हमलों को लेकर अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है।
पंजाब सरकार हालात काबू करने में पूरी तरह नाकाम रही है। चूंकि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, ऐसे में यहां हिंसा और अशांति जैसे हालातों को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। सांसद औजला ने केंद्रीय गृहमंत्री से अपील की है कि वे इस मामले में व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करें।
पंजाब में लगातार बढ़ रहे हमले
सांसद गुरजीत औजला ने कहा कि पंजाब के थानों पर लगातार ग्रेनेड हमले हो रहे हैं। बीते एक महीने में यह सातवां हमला है, जिसमें से चार हमले अमृतसर में हुए हैं। उन्होंने इसे गंभीर चिंता का विषय बताया।

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की मांग
सांसद औजला ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से तुरंत स्थिति का आकलन करने और इन घटनाओं की जांच व रोकथाम के लिए केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की अपील की। उन्होंने केंद्र सरकार से पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी और समीक्षा करने का भी अनुरोध किया। औजला ने कहा कि इन हमलों के पीछे देश-विरोधी और समाज-विरोधी तत्व हो सकते हैं। उन्होंने इन तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
- ST राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फुटकर व्यापारियों से की खरीदी: सड़क किनारे लगी दुकानों से लिए दीये-झाड़ू और रंगोली, लोगों से की स्वदेशी अपनाने की अपील
- ‘ऐसे लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए’, दीपावली पर पूर्व सांसद RK सिंह की अपराधियों को वोट नहीं देने की अपील
- दिवाली पर पालतू जानवरों का रखें खास ख्याल, पटाखों से बचाएं अपने प्यारे पेट्स
- दीवाली पर मौत का तांडवः अज्ञात वाहन ने 3 बाइक सवार युवकों को मारी ठोकर, तीनों की उखड़ी सांसें, मंजर देख लोगों की सिहर उठी रूह
- ज्योति सिंह ने काराकाट से दाखिल किया नामांकन, करगहर सीट से दोबारा चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस उम्मीदवार संतोष मिश्रा