भुवनेश्वर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गुरुवार को ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष निरंजन पटनायक के भुवनेश्वर स्थित आवास पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, ईडी की छापेमारी पटनायक के राज्य की राजधानी के नयापल्ली इलाके में स्थित आवास पर चल रही है।
सूत्रों ने बताया कि ईडी की करीब 8-10 सदस्यीय टीम आज सुबह करीब 7 बजे से छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि छापेमारी भुवनेश्वर में तीन स्थानों पर चल रही है। हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि केंद्रीय एजेंसी वरिष्ठ कांग्रेस नेता के घर पर छापेमारी क्यों कर रही है, लेकिन संदेह है कि ईडी की कार्रवाई के पीछे अवैध वित्तीय लेनदेन हो सकता है। ईडी की छापेमारी पर पटनायक की ओर से कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी।
इससे पहले विपक्ष ने आरोप लगाया था कि नई सरकार के गठन के छह महीने बाद भी सरकार भ्रष्ट और प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। इसीलिए शायद अब भाजपा सरकार हरकत में आ गई है।

गौरतलब है कि केंद्रीय एजेंसी ने 231 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय धोखाधड़ी के सिलसिले में बुधवार को विपक्ष की मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक के भाई खिरोद मलिक के नई दिल्ली स्थित आवास और संबलपुर में तीन स्थानों पर छापेमारी की थी। गुरुवार को दूसरे दिन भी छापेमारी की गई। मलिक के एनजीओ-भारत एकीकृत सामाजिक कल्याण एजेंसी (बिस्वा) पर बड़ी मात्रा में धन का दुरुपयोग करने का आरोप भी है।
- PCC चीफ दीपक बैज का विवादित बयान, कहा – बीजेपी सरकार में 14 मंत्री मुसवा हैं… 2028 में करेंगे बेनकाब
- ‘BMC का बॉस’ बोले तो बीजेपीः बीएमसी चुनाव में BJP को पूर्ण बहुमत, 30 साल बाद हुई वापसी, ‘ठाकरे ब्रदर्स’ का हुआ बेड़ा गर्क
- ‘एक झूठ छिपाने के लिए कई झूठ की परतें चढ़ाई जा रही हैं’; AAP पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगाए गंभीर आरोप
- बेतिया से समृद्धि यात्रा की शुरुआत, विपक्ष पर जमकर बरसे CM नीतीश, कहा – 2005 से पहले प्रदेश के हालात थे बदतर
- नेताओं की जुबान पर कब लगेगी लगाम ? MP के एक और बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, भरे मंच से कही ये बात

