शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। एक कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया। यह गाड़ी एक खाली प्लॉट पर लावारिस खड़ी थी। इसकी जानकारी मिलते ही आईटी की टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए कार को जब्त कर लिया।
दरअसल, गुरुवार रात लगभग 1:30 बजे आयकर विभाग की टीम ने भोपाल के नजदीक मेंडोरी गांव में एक लावारिस इनोवा क्रिस्टा को जब्त किया। जिसके अंदर से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश बरामद किया। बताया जा रहा है कि एक खाली पड़े प्लॉट पर यह इनोवा क्रिस्टा लावारिस खड़ी थी। जिसकी सूचना आयकर विभाग को मिली और उसे आधार पर छापेमारी कार्रवाई की गई।
सोने की कीमत 42 करोड़ रुपये
सोने की कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जबकि 10 करोड़ कैश भी जब्त किया गया है। सूत्रों की माने तो लोकायुक्त की रेड में जिस रिटायर्ड आरटीओ कर्मचारी का नाम सामने आया था, उसका नाम सौरभ शर्मा है, उसी से जुड़े एक शख्स चंदन सिंह की ये गाड़ी बताई जा रही है।
डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि देर रात मेंडोरी गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी की एक लावारिस क्रिस्टा गाड़ी खाली प्लॉट पर खड़ी है। जिसमें 6 से 7 बैग रखे हुए हैं। कैश का अंदेशा होने की वजह से हमने आयकर विभाग को सूचित किया। जिसके बाद कांच तोड़कर अंदर से बैग बाहर निकले गए।
जताई ये आशंका
इसमें 52 किलो सोना और लगभग 10 करोड़ रुपये कैश मिला है। आशंका है कि आयकर विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए ही यह पैसा वहां छुपा कर रखा गया था। फिलहाल आयकर विभाग आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ है। गाड़ी चंदन सिंह गौर के नाम से रजिस्टर्ड है, जो कि ग्वालियर के निवासी हैं। आईटी टीम उनसे आगे की पूछताछ करेगी।
ये भी पढ़ें: राजधानी में IT का छापा: तड़के सुबह बिल्डरों के ठिकानों पर दी दबिश, सर्चिंग जारी…
आपको बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते तीन दिन से अलग-अलग जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग ने कुछ बिल्डरों पर की है। जिनके पास से बहुत सारी बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली है। इसमें कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस ने की। जो आरटीओ के एक सेवानिवृत हो चुके कर्मचारी सौरभ शर्मा पर हुई। सूत्रों की मानें तो ये दोनों कार्रवाई आपस में लिंक हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक