Jaipur Fire: राजस्थान सरकार ने जयपुर में हुए अग्निकांड के मामले में आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने SMS अस्पताल प्रशासन को घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
अब तक 11 मौतें, 6 गंभीर रूप से घायल
अजमेर रोड पर शुक्रवार सुबह हुए इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। 6 लोग वेंटिलेटर पर हैं और 15 की हालत गंभीर है, क्योंकि वे 50% तक जल चुके हैं। SMS अस्पताल में भर्ती कुल 43 घायलों में से 28 का इलाज अभी भी जारी है। डॉक्टर्स की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और वे घायलों की देखभाल कर रहे हैं। घायलों के परिजनों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
परिवहन विभाग करेगा हादसे की जांच
इस हादसे की जांच के लिए परिवहन विभाग ने अधिकारियों की एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है। इस कमेटी में परिवहन, NHAI, पुलिस और मेडिकल विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। यह कमेटी हादसे की विस्तृत जांच करेगी और रिपोर्ट परिवहन सचिव को सौंपेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ओवर स्पीडिंग से बढ़ रही घटनाएं
सरकार के दो मंत्रियों ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रोडमैप बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि ओवर स्पीडिंग के मामलों में वृद्धि चिंताजनक है और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और पुलिस को यह समझने की जरूरत है कि ये घटनाएं क्यों हो रही हैं। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक्सपर्ट कमिटी बनाने का प्रस्ताव दिया, जो इस समस्या के समाधान के लिए सुझाव देगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की।
पढ़ें ये खबरें
- बस ओनर फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने मंत्री केदार कश्यप से की भेंट, परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर दी शुभकामनाएं
- ‘MLC चुनाव अलग-अलग लड़ना इनकी असलियत…’, डिप्टी सीएम पाठक ने इंडिया गठबंधन पर बोला हमला, कहा- ये लोग केवल…
- निजी अस्पताल की लापरवाही से युवती की गई जान: बिजली जाने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद, मरीज ने तोड़ा दम, परिजन बोले- मौत के बाद भी मंगवाते रहे दवाइयां
- उज्जैन में Global Spiritual Conclave: रूहmantic में भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों के महत्व और संरक्षण पर होगी चर्चा, महाकालेश्वर और श्री काल भैरव मंदिरों के दर्शन के साथ होगा समापन
- खास बातचीत : छत्तीसगढ़ में पर्यटन और संस्कृति को मिलेगी नई रफ्तार, मंत्री राजेश अग्रवाल बोले- अब कलाकारों को कार्यक्रम और भुगतान के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा