Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के नांता थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। मां की डांट से नाराज होकर 10 वर्षीय बच्ची ने घर छोड़ दिया और 2 दिन बाद उसका शव चंबल नदी की नहर से बरामद हुआ। बच्ची बुधवार शाम से लापता थी, और शुक्रवार को उसका शव घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर बूंदी जिले के नमाना क्षेत्र में मिला।

नांता थानाधिकारी नवल किशोर शर्मा के अनुसार, 10 वर्षीय बालिका मोहनलाल सुखाड़िया आवासीय योजना में रहती थी। बुधवार को पड़ोसियों ने बच्ची के बारे में शिकायत की थी कि वह सुखाए गए कपड़ों को इधर-उधर कर देती है। इसी बात पर मां ने उसे डांट लगाई। डांट से नाराज होकर बच्ची साइकिल लेकर घर से निकल गई।
जब वह देर रात तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान बच्ची की साइकिल बड़गांव नहर के पास खड़ी मिली। इसके बाद पुलिस ने नगर निगम के गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया।
लगातार दो दिन चले सर्च ऑपरेशन के बाद शुक्रवार को बच्ची का शव नहर के चौड़े हिस्से में, जहां पानी तालाब की तरह जमा हो गया था, बरामद हुआ। इस घटना से परिवार और पड़ोसियों में शोक की लहर है। थानाधिकारी ने बताया कि नहर बंद करवाकर गोताखोरों के जरिए तलाशी अभियान चलाया गया। बच्ची की बॉडी उस स्थान से 25 किलोमीटर दूर बरामद हुई, जहां उसकी साइकिल मिली थी।
पढ़ें ये खबरें
- India-Pakistan War: बाज नहीं आ रहा गद्दार पाकिस्तान, अब तक 9 शहरों में ड्रोन से किया हमला, एयर डिफेंस सिस्टम ने किया ध्वस्त
- घुसपैठियों की खैर नहीं : छत्तीसगढ़ में चलेगा विशेष अभियान, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा – प्रत्येक जिले में होगा स्पेशल टास्क फोर्स का गठन
- SDRF ने 24 घंटे बाद दोनों शव को किया बरामद, डूब रही लड़कियों को बचाने कूदा था एरम रहमानी, राष्ट्रपति के हाथों वीरता पुरस्कार देने की मांग
- उपमुख्यमंत्री अरुण साव के निरीक्षण में मिली लापरवाही, कुम्हारी नगर पालिका CMO पर गिरी निलंबन की गाज, आदेश जारी
- हत्या या आत्महत्या? कुएं में मिली युवक की लाश, 2 दिन पहले आधी रात को घर से हुआ था गायब, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी