Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के नांता थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। मां की डांट से नाराज होकर 10 वर्षीय बच्ची ने घर छोड़ दिया और 2 दिन बाद उसका शव चंबल नदी की नहर से बरामद हुआ। बच्ची बुधवार शाम से लापता थी, और शुक्रवार को उसका शव घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर बूंदी जिले के नमाना क्षेत्र में मिला।

नांता थानाधिकारी नवल किशोर शर्मा के अनुसार, 10 वर्षीय बालिका मोहनलाल सुखाड़िया आवासीय योजना में रहती थी। बुधवार को पड़ोसियों ने बच्ची के बारे में शिकायत की थी कि वह सुखाए गए कपड़ों को इधर-उधर कर देती है। इसी बात पर मां ने उसे डांट लगाई। डांट से नाराज होकर बच्ची साइकिल लेकर घर से निकल गई।
जब वह देर रात तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान बच्ची की साइकिल बड़गांव नहर के पास खड़ी मिली। इसके बाद पुलिस ने नगर निगम के गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया।
लगातार दो दिन चले सर्च ऑपरेशन के बाद शुक्रवार को बच्ची का शव नहर के चौड़े हिस्से में, जहां पानी तालाब की तरह जमा हो गया था, बरामद हुआ। इस घटना से परिवार और पड़ोसियों में शोक की लहर है। थानाधिकारी ने बताया कि नहर बंद करवाकर गोताखोरों के जरिए तलाशी अभियान चलाया गया। बच्ची की बॉडी उस स्थान से 25 किलोमीटर दूर बरामद हुई, जहां उसकी साइकिल मिली थी।
पढ़ें ये खबरें
- बस ओनर फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने मंत्री केदार कश्यप से की भेंट, परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर दी शुभकामनाएं
- ‘MLC चुनाव अलग-अलग लड़ना इनकी असलियत…’, डिप्टी सीएम पाठक ने इंडिया गठबंधन पर बोला हमला, कहा- ये लोग केवल…
- निजी अस्पताल की लापरवाही से युवती की गई जान: बिजली जाने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद, मरीज ने तोड़ा दम, परिजन बोले- मौत के बाद भी मंगवाते रहे दवाइयां
- उज्जैन में Global Spiritual Conclave: रूहmantic में भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों के महत्व और संरक्षण पर होगी चर्चा, महाकालेश्वर और श्री काल भैरव मंदिरों के दर्शन के साथ होगा समापन
- खास बातचीत : छत्तीसगढ़ में पर्यटन और संस्कृति को मिलेगी नई रफ्तार, मंत्री राजेश अग्रवाल बोले- अब कलाकारों को कार्यक्रम और भुगतान के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा