शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश मामले में सियासत शुरू हो गई है। एक ओर कांग्रेस ने कहा कि पूर्व मुख्य सचिव का नाम चर्चा में है। सत्ताधीशों का भी हाथ है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस पर पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबूत दें। हम हर रसूखदार पर कार्रवाई के लिए तैयार है।
कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठ प्रमुख भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह जीरो टॉलरेंस वाली सरकार है। न भ्रष्टाचार को सुई से भी नहीं छूटे, तब 52-52 किलो सोना मिल रहा है। बड़े-बड़े अफसर के नाम आ रहे हैं। एक पूर्व मुख्य सचिव के नाम चर्चा में है। सरकार इसकी जांच करें, खुलकर बताएं। पुराने और नए के संघर्ष में जो कब्र खोदी जा रही है, उसमें कंकाल आखिर किसका है। सरकार में दम है तो जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें: राजधानी में IT की बड़ी कार्रवाई: 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश जब्त, इस काले कुबेर का मालिक कौन ?
इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि कांग्रेस आलोचना की राजनीति करती है। कोई भी कितना बड़ा रसूखदार क्यों ना हो यदि कोई गलत काम किया है तो उसे जेल भेजा जाएगा। इतनी बड़ी रेड और कार्रवाई तभी संभव है, जब शासन प्रशासन उनके साथ हो। हमारे नीति पारदर्शी है। करप्शन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस आरोप की सियासत न करे, यदि उनके पास कोई साक्ष्य है, कोई प्रूफ हो, सबूत हो तो पेश करें, हम कार्रवाई के लिए तैयार है।
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि गुरुवार रात लगभग 1:30 बजे आयकर विभाग की टीम ने भोपाल के नजदीक मेंडोरी गांव में एक लावारिस इनोवा क्रिस्टा को जब्त किया। जिसके अंदर से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश बरामद किया। बताया जा रहा है कि एक खाली पड़े प्लॉट पर यह इनोवा क्रिस्टा लावारिस खड़ी थी। जिसकी सूचना आयकर विभाग को मिली और उसे आधार पर छापेमारी कार्रवाई की गई।
42 करोड़ का सोना और 10 करोड़ कैश बरामद
सोने की कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जबकि 10 करोड़ कैश भी जब्त किया गया है। सूत्रों की माने तो लोकायुक्त की रेड में जिस रिटायर्ड आरटीओ कर्मचारी का नाम सामने आया था, उसका नाम सौरभ शर्मा है, उसी से जुड़े एक शख्स चंदन सिंह की ये गाड़ी बताई जा रही है।
डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया था कि देर रात मेंडोरी गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी की एक लावारिस क्रिस्टा गाड़ी खाली प्लॉट पर खड़ी है। जिसमें 6 से 7 बैग रखे हुए हैं। कैश का अंदेशा होने की वजह से हमने आयकर विभाग को सूचित किया। जिसके बाद कांच तोड़कर अंदर से बैग बाहर निकले गए। आशंका है कि आयकर विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए ही यह पैसा वहां छुपा कर रखा गया था। फिलहाल आयकर विभाग आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ है। गाड़ी चंदन सिंह गौर के नाम से रजिस्टर्ड है, जो कि ग्वालियर के निवासी हैं। आईटी टीम उनसे आगे की पूछताछ करेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक