Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल शुक्रवार को कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के दौरान पूर्णिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि, अगर संघी-भाजपाई हमारे पूजनीय बाबा साहेब अंबेडकर को गाली देंगे, अपमानित करेंगे तो उनकी वैचारिक संतानें देश में उथल-पुथल मचा देंगी. ये एक नए बहुजन उभार का संकेत मात्र है.

उन्होंने कहा कि, यहां उपस्थित साथियों ने बाबा साहेब की तस्वीर सीने से लगाकर देश के गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को बता दिया है कि बाबा साहब के सिपाही सार्वजनिक माफी से कम पर मानेंगे नहीं.

‘अवश्य पूरा होगा तरक्की का संकल्प’

तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्णिया जिले में कार्यकर्ता साथियों से खुला संवाद हुआ. आपके विजयी भव के भाव को देख कर मेरी शक्ति हज़ारों गुना बढ़ जाती है. हमने जो बिहार की सेवा, तरक्की और प्रगति का संकल्प उठाया है वह इस बार अवश्य पूरा होगा.

‘अंबेडकर हमारे 𝐅𝐚𝐬𝐡𝐢𝐨𝐧 भी, 𝐏𝐚𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 भी’

बता दें कि इससे पहले तेजस्वी ने अंबेडकर को लेकर छिड़े विवाद पर कहा था कि, गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर जो बोला उसकी हम घोर निंदा करते हैं. पहले यहीं आरएसएस-बीजेपी के लोग महात्मा गांधी को गाली देते थे, फिर कर्पूरी ठाकुर को गाली देते थे, फिर नेहरू और अब अंबेडकर को गाली दे रहे हैं.

तेजस्वी ने कहा कि, आरएसएस और बीजेपी के पास कोई महापुरुष तो है नहीं, आजादी में इनका कोई योगदान तो रहा नहीं, केवल नफरत फैलाना, भाई को भाई से लड़ना इनके पास यहीं काम है.

उन्होंने आगे कहा था कि बाबा साहेब अंबेडकर हमारे 𝐅𝐚𝐬𝐡𝐢𝐨𝐧 भी है, 𝐏𝐚𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 भी है, 𝐈𝐧𝐬𝐩𝐢𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 भी है और 𝐌𝐨𝐭𝐢𝐯𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 भी है. किसी भी कीमत पर हम उनका अपमान झेलने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- ट्यूशन-कोचिंग पढ़ाने वाले सरकारी शिक्षकों की अब खैर नहीं, बिहार में शिक्षक नियमावली 2024 पास