AUS vs IND Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होना है. इस मैच से पहले इस मैदान पर टीम इंडिया के आंकड़े आपको जानना जरूरी है. पिछले 10 साल में भारत ने यहां बढ़िया प्रदर्शन किया है.
AUS vs IND Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के अब तक तीन टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से वापसी की. फिर तीसरा मुकाबला गाबा में ड्रॉ रहा. अब चौथा टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा, जिसे देख पैट कमिंस ब्रिगेड शायद टेंशन में होगी, इसलिए ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट के लिए स्क्वाड में 4 बदलाव किए हैं.
अगर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड देखें तो पिछले 10 सालों में भारत ने मेलबर्न में 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 2 जीते और 1 ड्रॉ रहा. यह बढ़िया आंकड़े हैं. जो ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता की बात साबित हो रही है. साल 2020 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने MCG पर 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत को इस मैदान पर आखिरी हार 2011 में मिली थी, जब ऑस्ट्रेलिया ने 122 रनों से मैच जीता था. अब एक बार फिर दोनों टीमों यहां दम लगाती दिखेंगी.
मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से 8 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है, जबकि 4 में भारत ने बाजी मारी है. 2 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर पाकिस्तान को 79 रनों से हराया था.
क्यों खास है मेलबर्न टेस्ट (AUS vs IND)
मेलबर्न टेस्ट इसलिए भी खास है, क्योंकि 26 दिसंबर से शुरू होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से बेहद अहम होगा.
मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्ड्सन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक