आठगड: ओडिशा के कटक जिले के आठगड ब्लॉक के तिगिरिया इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ससुराल वालों ने विवाहेतर संबंध के संदेह में अपनी बहू की कथित तौर पर हत्या कर दी।
रिपोर्ट के अनुसार, नवविवाहिता के परिवार ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या की है। पिता ने आठगड-तिगिरिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या की है। घटना कटक जिले के तिगिरिया थाने के बनमालीपुर गांव की है।
गौरतलब है कि बांकी थाने के पलपुट गांव के सुशांत राउत की बेटी की शादी पिछले साल तिगिरिया थाने के बनमालीपुर गांव के संतोष जेना से हुई थी।
पिता को अपने दामाद के घर से फोन आया कि लड़की की तबीयत अचानक खराब हो गई है। फोन आने पर पिता अपनी बेटी के ससुराल गए तो वहां लड़की का शव पड़ा मिला। बाद में परिजनों ने तिगिरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई कि लड़की के ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है। उन्होंने शिकायत में लिखा है कि उन्होंने लड़की के गले पर एक स्पष्ट निशान देखा था।
बाद में आरोप लगाया गया है कि शादी के बाद लड़की को पता चला कि उसके पति का अपनी साली के साथ विवाहेतर संबंध है। जब उसने कई बार इसका विरोध किया तो उसने उसे प्रताड़ित किया और उसकी हत्या कर दी। मृतका के पिता ने तिगिरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद तिगिरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
- अंतरराज्यीय कुख्यात बदमाश गिरफ्तार: 40 से अधिक मामले दर्ज, 2 साल पहले ही जेल से छूटा था आरोपी, पूछताछ में जुटी पुलिस
- छत्तीसगढ़ में अनोखी शादी : न सात फेरे हुए, न बैंड बाजा बजा और न ही कोई मंत्रोच्चार, संविधान की शपथ लेकर एक दूजे के हुए प्रेमी जोड़े
- Gardening Hacks: सब्जियों की बागवानी, किचिन गार्डन में ये सब्जियां करती है जल्दी ग्रोथ…
- ऐसा क्या हो गया इस गांव में? दो महीने में 40 मौत, श्मशान में अब भी लगी 13 चिताएं, कोई…
- कुवैत में पीएम मोदी ने 101 वर्षीय पूर्व नौकरशाह से की मुलाकात, नतनीन ने ‘एक्स’ पर किया था अनुरोध…