आठगड: ओडिशा के कटक जिले के आठगड ब्लॉक के तिगिरिया इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ससुराल वालों ने विवाहेतर संबंध के संदेह में अपनी बहू की कथित तौर पर हत्या कर दी।
रिपोर्ट के अनुसार, नवविवाहिता के परिवार ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या की है। पिता ने आठगड-तिगिरिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या की है। घटना कटक जिले के तिगिरिया थाने के बनमालीपुर गांव की है।
गौरतलब है कि बांकी थाने के पलपुट गांव के सुशांत राउत की बेटी की शादी पिछले साल तिगिरिया थाने के बनमालीपुर गांव के संतोष जेना से हुई थी।
पिता को अपने दामाद के घर से फोन आया कि लड़की की तबीयत अचानक खराब हो गई है। फोन आने पर पिता अपनी बेटी के ससुराल गए तो वहां लड़की का शव पड़ा मिला। बाद में परिजनों ने तिगिरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई कि लड़की के ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है। उन्होंने शिकायत में लिखा है कि उन्होंने लड़की के गले पर एक स्पष्ट निशान देखा था।

बाद में आरोप लगाया गया है कि शादी के बाद लड़की को पता चला कि उसके पति का अपनी साली के साथ विवाहेतर संबंध है। जब उसने कई बार इसका विरोध किया तो उसने उसे प्रताड़ित किया और उसकी हत्या कर दी। मृतका के पिता ने तिगिरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद तिगिरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
- डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री साय ने दी शुभकामनाएं, कहा- सादगी, मितभाषिता और जनसेवा डॉ. रमन सिंह के स्वभाव की पहचान
- Bhopal News: मंदिर के बाहर भीख मांगने वाली 5 साल की बच्ची लापता, मां की शिकायत पर तलाश में जुटी पुलिस, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
- सीएम ने की 30 बेड के सीएचसी को 50 बेड के एसडीएच में बदलने की घोषणा, कहा- सरकार उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने प्रतिबद्ध
- जेल के बाहर युवक की पिटाई का मामला : जेल डीजी ने सहायक जेल अधीक्षक को किया निलंबित, आदेश जारी
- ओरछा में हो रहा भव्य श्रीराम राजा लोक का निर्माण, CM डॉ. मोहन ने 332.85 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की पूजा